Lok Sabha Election 2024: `गलत` का साथ देने के AAP के आरोपों पर बांसुरी स्वराज बोलीं, आपकी रिसर्च टीम आलसी है
Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज पर यह कहकर जुबानी हमला बोला था कि उन्होंने ललित मोदी के पासपोर्ट वाले केस में उनका बचाव किया था. जिसके बाद बांसुरी ने AAP पर पलटवार किया है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है, जिससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. आज राजधानी दिल्ली में BJP द्वारा सभी जिलों में नारी शक्ति वंदन मैराथन का आयोजन किया गया. शाहदरा जिले के यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के गेट नंबर 4 में आयोजित नारी शक्ति वंदन मैराथन को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हरी झंडी दिखाई. इस दौरान सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों के साथ सचदेवा भी दौड़ लगाते नजर आए. वहीं वीरेंद्र सचदेवा की दौड़ से इस बात के भी कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या ये दौड़ पूर्वी दिल्ली के लिए टिकट के लिए तो नहीं है. वहीं नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बांसुरी स्वराज भी इसमें शामिल हुईं.
2024 लोकसभा चुनाव में बेहद कम दिन बचे हैं, जिससे पहले इंडिया गठबंधन ने दिल्ली में चार सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. हालांकि, कांग्रेस की ओर से अभी 3 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की गई है. वहीं BJP ने भी दिल्ली की 5 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इन 5 सीटों में एकमात्र पुराना चेहरा मनोज तिवारी उत्तर पूर्व दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. बाकी 4 सीटों पर नए चेहरे चुनाव लड़ेंगे. वहीं दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अभी बाकी है. 5 सीटों पर नाम की घोषणा होने के बाद से सभी उम्मीदवार अपनी तैयारियो में जुट गए हैं और लोगों के बीच जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: ED के समन पर आज भी पेश नहीं होंगे CM केजरीवाल, मांगी 12 मार्च के बाद की तारीख
मीडिया से बातचीत करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित महिलाओं के लिए अन्य कल्याणकारी योजनाओं में 7% भागीदारी महिलाओं की नजर आ रही है, जो कि बहुत ही सराहनीय है. वहीं इस दौरान सचदेवा ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने ED के समन पर CM केजरीवाल के पेश नहीं होने, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की गिरफ्तारी सहित कई मुद्दों को लेकर AAP पर तंज कसा.
AAP ने बांसुरी स्वराज पर किया था जुबानी हमला
दरअसल आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज पर यह कहकर जुबानी हमला बोला था कि उन्होंने ललित मोदी के पासपोर्ट वाले केस में उनका बचाव किया था. इतना ही नहीं बांसुरी स्वराज ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करने के मामले में केंद्र सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुईं. साथ ही जब चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में पीठासीन अधिकारी के कृत्य को सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र की हत्या बताया, तब भी बांसुरी स्वराज केंद्र सरकार की बचाते दिखीं.
बांसुरी का पलटवार
BJP ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है, जिसके बाद से लगातार AAP बांसुरी पर हमला बोल रही है. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के लोधी गार्डन में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल हुई बांसुरी ने AAP के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने 10 वर्ष सत्ता पक्ष में रहकर सरकार चलाई है वो ये कह के चुनाव लड़ेंगे कि मैंने कोर्ट में किसकी पैरवी की. मैं किसकी वकील हूं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कोई विकास का काम नहीं कर पाने की वजह से AAP के पास कोई मुद्दा नहीं है. वहीं मंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए बांसुरी ने कहा कि अगली बार आपको जब प्रेस कांफ्रेंस करनी हो मुझे एक फोन कर लीजिएगा, सारे कोर्ट के ऑर्डर्स मैं भेज दूंगी. आपको सारे गलत तथ्य बताए गए हैं. आपकी पार्टी की रिसर्च टीम आलसी है. हम अनुशासित पार्टी हैं, हमारे यहां पद नहीं मिलते, दायित्व मिलते हैं.
Input- Raj Kumar Bhati