Delhi Election 2025: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे कैलाश गहलोत, AAP और कांग्रेस से आए 4 नेताओं को दिया भाजपा ने टिकट
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. भाजपा ने इस बार कई ऐसे नेताओं को टिकट दिया है जो हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.
केजरीवाल के सामने होंगे प्रवेश शर्मा
भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है. यह चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होगा, क्योंकि केजरीवाल की लोकप्रियता के बावजूद भाजपा ने एक मजबूत उम्मीदवार को खड़ा किया है.
पटेल नगर से पूर्व मंत्री राजकुमार
पार्टी ने पटेल नगर सीट से पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया है. राज कुमार आनंद पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं और यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. उनका भाजपा में शामिल होना और इस सीट से उम्मीदवार बनना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे भाजपा को दलित वोटरों का समर्थन मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Elections: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली सूची
कैलाश गहलोत की उम्मीदवारी
भाजपा ने बिजवासन से कैलाश गहलोत को उम्मीदवार बनाया है. गहलोत पहले से नजफगढ़ सीट से विधायक हैं और 'आप' सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं. उनके बिजवासन से टिकट मिलने से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा ने जाट समुदाय के वोटरों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है.
अरविंदर सिंह लवली की वापसी
भाजपा ने पूर्व कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. लवली की यह परंपरागत सीट है और उनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी को कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगाने का मौका मिल सकता है.
करतार सिंह तंवर का चुनावी मैदान
भाजपा ने करतार सिंह तंवर को छतरपुर सीट से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है. तंवर पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं और 'आप' छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.