Charkhi Dadri Assembly Election 2024 Result: चरखी दादरी की दोनों सीटे भाजपा के नाम, कांग्रेस का नहीं खुला खाता
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में 2 विधानसभा सीट- दादरी और बाढड़ा आती हैं. यहां बाढ़डा सीट से बीजेपी के उम्मेद सिंह आगे चल रहे हैं.
Charkhi Dadri Assembly Election Result 2024 Today: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में 2 विधानसभा सीट- दादरी और बाढड़ा आती हैं. दादरी से भाजपा प्रत्याशी सुनील सतपाल सांगवान ने जीत दर्ज की. सतपाल सांगवान को 65568 वोट मिले है. वहीं कांग्रेस मनीषा सांगवान 63611 वोट मिले. वहीं बाढड़ा से भाजपा प्रत्याशी उम्मेद सिंह ने जीत दर्ज की. उम्मेद सिंह को 59315 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी सोमवीर सिंह को 51730 वोट मिले.
दादरी विधानसभा सीट रिजल्ट (Dadri Assembly Election 2024 Result)
पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
बीजेपी सुनील सतपाल सांगवान जीत 65568
कांग्रेस मनीषा सांगवान हार 63611
AAP धनराज सिंह हार 1339
BSP आनंद श्योराण हार 1036
दादरी विधानसभा सीट में 2,08,350 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,09,751 और 98,599 महिला मतदाताओं का नाम शामिल है. साल 2014 के चुनाव में इस सीट से आईएनएलडी के राजदीप ने जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी उम्मीदवार सोमवीर सांगवान दूसरे नंबर पर रहे. साल 2019 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी ने पहलवान बबीता फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन वो चुनाव नहीं जीत पाई. चरखी दादरी के बाढ़डा सीट से बीजेपी के उम्मेद सिंह आगे चल रहे हैं.
बाढड़ा विधानसभा सीट रिजल्ट (Badhra Assembly Election 2024 Result)
पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
बीजेपी उम्मेद सिंह जीत 59315
कांग्रेस सोमवीर सिंह हार 51730
AAP राकेश चांदवास हार 1221
बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,97,966 मतदाता हैं, जिसमें 1,04,321 पुरुष, 93,644 महिला मतदाता और एक थर्ड जेंडर मतदाता है. 2014 के चुनाव ME इस सीट से बीजेपी के सुखविंदर श्योराण, जबकि 2019 का चुनाव जीतकर जेजेपी की नैना सिंह चौटाला यहां से विधायक बनी थीं.