Charkhi Dadri News: किसान-मजदूर संगठनों ने INDI गठबंधन के लिए निकाला ट्रैक्टर मार्च, मांगा जनसमर्थन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2253424

Charkhi Dadri News: किसान-मजदूर संगठनों ने INDI गठबंधन के लिए निकाला ट्रैक्टर मार्च, मांगा जनसमर्थन

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मीयां बढ़ती जा रही है. चरखी दादरी के उपमंडल बाढ़डा के गांव नांधा, धनासरी, चांदवास, हंसावास कलां, खुर्द, द्वारका, भांडवा, खोरडा समेत करीब दो दर्जन गांवों में मजदूर संगठनों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला.

Charkhi Dadri News: किसान-मजदूर संगठनों ने INDI गठबंधन के लिए निकाला ट्रैक्टर मार्च, मांगा जनसमर्थन

Charkhi Dadri News: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मीयां बढ़ती जा रही है. चरखी दादरी के उपमंडल बाढ़डा के गांव नांधा, धनासरी, चांदवास, हंसावास कलां, खुर्द, द्वारका, भांडवा, खोरडा समेत करीब दो दर्जन गांवों में मजदूर संगठनों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए किसान नेता राजू मान ने कहा कि एमएसपी को लेकर चले तेरह महीने के किसान आंदोलन में साढ़े सात सौ से ज्यादा किसानों ने शहादत दी. कई बार पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे और रबर की गोलियां भी चलाई. आज उन सबका हिसाब चुकता करने का समय आ गया है.

किसान सभा के कॉमरेड ओमप्रकाश ने कहा कि वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ बड़े पूंजीपतियों के हितों की रखवाली कर रही है. उसे गरीब जनता की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि इस गर्मी में बहाया पसीना व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और प्रदेश के किसान-मजदूर डंके की चोट इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का काम करेंगे. कई ट्रैक्टरों पर किसान आंदोलन, महिला पहलवानों, आशा वर्कर्स, सरपंचों के साथ पुलिस की बर्बरता के फ्लैक्स लगे हुए थे.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra:जमीन विवाद के निपटारे के लिए बुलाई पंचायत, कर दी सरपंच की पत्नी की हत्या

ट्रैक्टर मार्च की अगुवाई कर रहें किसान नेता राजू मान ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में चुनावी मैदान में उतरे और भाजपा व जजपा प्रत्याशियों का विरोध किया. केंद्र और राज्य सरकार की हठधर्मीता का बदला लेने का समय आ गया है. गांवों के दौरे के दौरान किसान नेता ने कहा कि एमएसपी की मुख्य मांग को लेकर चले तेरह महीने के किसान आंदोलन में 750 से ज्यादा किसानों ने अपनी शहादत दी, लेकिन मोदी सरकार ने उनके लिए संवेदना तक नहीं जताई.

Input: Pushpender Kumar

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।