Delhi Election 2025: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल समेत 70-80 बॉडी बिल्डर और पहलवान AAP में शामिल
Delhi News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 70-80 बॉडी बिल्डर और पहलवान पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि इससे न केवल पार्टी मजबूत होगी, बल्कि स्वास्थ्य व फिटनेस से जुड़े मुद्दों पर भी काम करेगी.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बृहस्पतिवार को आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पहलवानों और बॉडी बिल्डरों समेत कई खिलाड़ी पार्टी में शामिल हुए. केजरीवाल ने खेल और फिटनेस से जुड़े तिलक राज, रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी का आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में स्वागत किया और उन्हें पटका व टोपी सौंपी.
बॉडी बिल्डर और पहलवान AAP में शामिल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 70-80 बॉडी बिल्डर और पहलवान पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि इससे न केवल पार्टी मजबूत होगी, बल्कि स्वास्थ्य व फिटनेस से जुड़े मुद्दों पर भी काम करेगी. उन्होंने वादा किया कि राजधानी में सत्ता बरकरार रखने के बाद आप खिलाड़ियों की समस्याओं को हल करने की दिशा में काम करेगी. केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में कई और जिम मालिक व खिलाड़ी पार्टी में शामिल होंगे.
जिम ऑनर भी थामेंगे आम आदमी पार्टी का दामन
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि रेसलर और बॉडी बिल्डर उनके साथ जुड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग लोगों को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर ट्रेनिंग दे रहे हैं. जल्द ही पूरी दिल्ली के जिम ऑनर भी उनके साथ जुड़ेंगे. सरकार बनने के बाद इनकी परेशानियों का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi News: कांग्रेस उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही BJP, अजय माकन पर हो कार्रवाई : आतिशी
आम आदमी पार्टी में शामिल होना
गोयल ने बताया कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि पिछले 10-15 दिनों से इस विषय पर बातचीत चल रही थी. रोहित दलाल ने पार्टी की ईमानदारी और गरीबों की मदद की दिशा में ध्यान देने की बात कही.
जिम और स्पोर्ट्स के लिए सुविधाएं
तिलक राज ने कहा कि अब तक की सरकारों ने बॉडी बिल्डर्स और जिम के बारे में नहीं सोचा. वे इस समूह का हिस्सा बनकर खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं मांगना चाहते हैं. रोहित दलाल ने कहा कि उनका मकसद दिल्ली में स्पोर्ट्स के लोगों को मदद करना है. अक्षय दिलावरी ने सरकार से जुड़ने के फायदों पर प्रकाश डाला.