Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. पार्टी ने मटिया महल सीट से अपने उम्मीदवार को बदला है. अब इस सीट से आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया गया है, जो विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं. पार्टी ने पहले शोएब इकबाल को टिकट दिया था. यह बदलाव पार्टी की रणनीति में एक अहम मोड़ को दर्शाता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है आले मोहम्मद इकबाल?
आले मोहम्मद इकबाल मटिया महल के वार्ड 76 के पार्षद हैं और 2023 में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के डिप्टी मेयर रह चुके हैं. उनके पिता शोएब इकबाल छह बार के विधायक रहे हैं. आले इकबाल ने 2012 से लगातार एमसीडी के पार्षद के रूप में कार्य किया है और 2022 में एमसीडी चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.   


शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे लड़ेंगे चुनाव
आले मोहम्मद इकबाल चौथे ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्हें आम आदमी पार्टी ने उनके परिजन की जगह मौका दिया है. इस बदलाव से यह स्पष्ट होता है कि पार्टी अपने युवा और सक्रिय नेताओं को आगे लाने की कोशिश कर रही है. इससे पार्टी की चुनावी रणनीति में एक नई दिशा देखने को मिल सकती है. 


ये भी पढ़ें: Delhi News: विदेश में मुफ्त पढ़ाई के लिए अब छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, केजरीवाल ने किया ऐलान


चुनाव में आप ने किया इन  सीटों पर बदलाव
आम आदमी पार्टी ने मटिया महल के अलावा तीन अन्य सीटों पर भी विधायकों के परिजनों को उम्मीदवार बनाया है. कृष्णा नगर सीट से विधायक एसके बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया गया है. इसी तरह चांदनी चौक सीट से प्रह्लाद साहनी की जगह उनके बेटे पुरुनद्वीप साहनी को और उत्तम नगर सीट से विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा बाल्यान को उम्मीदवार बनाया गया है. 


इन बदलावों के साथ, आम आदमी पार्टी अपने पारंपरिक वोट बैंक को बनाए रखने और नए मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. पार्टी का यह कदम यह दर्शाता है कि वह अपने कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को चुनावी मैदान में उतारने के लिए तैयार है. इससे पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.