Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले पंजाब बॉर्डर सील करने की उठी मांग, पढ़ें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2623259

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले पंजाब बॉर्डर सील करने की उठी मांग, पढ़ें पूरा मामला

Delhi Assembly Election 2025: वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर चुनाव में काले धन के इस्तेमाल और शराब तस्करी के गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले प्रवेश वर्मा भी कई बार यह मुद्दा उठा चुके हैं कि दिल्ली में पंजाब नंबर की कई गाड़ियां संदिग्ध रूप से घूम रही हैं. उन्होंने आशंका जताई कि अब तक पता नहीं कितना काला धन दिल्ली पहुंच चुका होगा. भाजपा ने पंजाब बॉर्डर सील करने की मांग उठाई है.

 

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले पंजाब बॉर्डर सील करने की उठी मांग, पढ़ें पूरा मामला

Virendra Sachdeva : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजधानी का सियासी पारा चढ़ गया है. चुनावी सरगर्मियों के बीच अब पंजाब सरकार की गाड़ियों में अवैध लेन-देन और शराब तस्करी के आरोप लगने लगे हैं. हाल ही में दिल्ली पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) ने पंजाब नंबर प्लेट वाली एक गाड़ी को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में कैश, शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रचार सामग्री मिली है. इस घटना के बाद भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने  AAP पर चुनाव में काले धन के इस्तेमाल और शराब की तस्करी के गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले भी प्रवेश वर्मा ने कई बार यह बात उठाई है कि दिल्ली में पंजाब नंबर की कई गाड़िया सक्रिय है. ना जानें अब तक कितना काला धन दिल्ली आ गया होगा. इन गाड़ियों पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए. 

दिल्ली-पंजाब बॉर्डर सील करने की मांग
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में यह पहली बार नहीं है जब चुनाव से पहले संदिग्ध गतिविधियों का मामला सामने आया हो. कुछ दिन पहले 2069 पेटी शराब जब्त की गई थी और अब 10 लाख रुपये कैश मिलने के बाद सियासी हलचल और तेज हो गई है. उन्होंने चुनाव आयोग से दिल्ली-पंजाब बॉर्डर को तुरंत सील करने और हर संदिग्ध गाड़ी की सख्ती से तलाशी लेने की मांग की है. उनका आरोप है कि AAP पंजाब सरकार की गाड़ियों का दुरुपयोग कर रही है और चुनावी माहौल को प्रभावित करने के लिए गुप्त धन और शराब का इस्तेमाल किया जा रहा है.

AAP पर लगे बड़े आरोप
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में AAP के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई है. उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं. पहले शराब तस्करी और अब कैश तस्करी, यह साफ दिखाता है कि आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए हर तरीका अपना रही है. दिल्ली सरकार के शीलमहल का पैसा चुनाव में इस्तेमाल हो रहा है. AAP शराब माफियाओं से मिलीभगत कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.

चुनाव आयोग की कार्रवाई का इंतजार
सचदेवा ने कहा कि अब सबकी नजरें चुनाव आयोग पर टिकी हैं, जो इस पूरे मामले की जांच कर रहा है. क्या दिल्ली-पंजाब बॉर्डर को सील किया जाएगा? क्या AAP के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी? या फिर यह चुनावी राजनीति का हिस्सा है? इन सवालों के जवाब चुनाव नतीजों के साथ ही सामने आएंगे.

पुलिस ने जब्त की पंजाब सरकार की कार
नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला कहना है कि चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस का सर्च अभियान जारी है. हमें एक गाड़ी मिली है जिस पर पंजाब का नंबर लगा है और पंजाब सरकार लिखा हुआ है. FST के साथ तलाशी लेने पर उसमें कुछ लाख रुपए नकद, कई शराब की बोतलें और AAP का पर्चा मिला है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़िए- Mustafabad Seat: क्या BJP को भारी पड़ेगी गुटबाजी? AAP की राह हो सकती है आसान