Delhi News: दिल्ली सरकार (Delhi Government) देश की पुरानी पार्टियों के लिए एक 'ऑफर' लेकर आई है, जिसका ऐलान बीते गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Health Minister Saurabh Bhardwaj) ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किया. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह दिल्ली और पंजाब में चुनाव नहीं लड़ती है तो आम आदमी पार्टी (AAP) भी मध्य प्रदेश और राजस्थान में आगामी चुनाव नहीं लड़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि AAP इन दिनों दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस से समर्थन पाने की उम्मीद कर रही है. AAP नेता ने आगे कहा कि कांग्रेज को दिल्ली में 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में जीरो सीटें प्राप्त हुई थी. अगर कांग्रेस ये कहती है कि वो दिल्ली और पंजाब में चुनाव नहीं लडेगी तो हम मध्य प्रदेश और राजस्थान में आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे.


AAP ने बताया कांग्रेस को 'कॉपी कैट'


सौरभ भारद्वाज ने अपने संबोधन में पुरानी पार्टी को 'कॉपी-कैट-कांग्रेस' बताते हुए कहा कि इसमें खुद की कमी है,  इसलिए वे आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र की चोरी कर रहे हैं. कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक है, लेकिन आज ये एक सी-सी-सी, कॉपी-कट-कांग्रेस हो गई है. ये अरविंद केजरीवाल का बनाया हुआ सब कुछ लूटना चाहते हैं. अब यह सामने आ रहा है कि कांग्रेस न केवल नेतृत्व की कमी है बल्कि विचारों की भी कमी है. कांग्रेस के पास लोगों की आकांक्षाओं को जानने के लिए ऐसा तंत्र नहीं है.


ये भी पढ़ेंः Delhi News: सौरभ भारद्वाज बोले- कांग्रेस के पास ओरिजनल मेनिफेस्टो बनाने वले लोग नहींकर रहे AAP की नकल


भारद्वाज ने आगे कहा कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि आज देश की सबसे पुरानी पार्टी देश की सबसे नई पार्टी आप का घोषणापत्र चुरा रही है. अरविंद केजरीवाल ने हमारे घोषणापत्र को गारंटी बताया. इस गारंटी शब्द को भी कांग्रेस ने चुरा लिया. कांग्रेस पार्टी ने पहले आप की मुफ्त बिजली और महिलाओं को मासिक भत्ते का मजाक उड़ाया था,  लेकिन अब वह खुद दूसरे राज्यों में योजनाओं का वादा कर रही है.


उन्होंने आगे कहा कि जब हमने दिल्ली में मुफ्त बिजली देने की बात की, तो कांग्रेस ने हमारा मजाक उड़ाया, लेकिन उसने हिमाचल प्रदेश में अरविंद केजरीवाल की गारंटी की नकल की और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया. उसने पंजाब में महिलाओं को मुफ्त बिजली देने का भी मज़ाक उड़ाया, लेकिन बाद में खुद हिमाचल और कर्नाटक में इसकी घोषणा की. उन्होंने अध्यादेश के मुद्दे पर AAP का समर्थन करने या नहीं करने का फैसला नहीं कर पाने के लिए भी कांग्रेस पर कटाक्ष किया.


भारद्वाज ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी में फैसलों में अक्सर देरी करती है. वे समय पर गोवा में सरकार नहीं बना सके और भाजपा ने पार्टी को तोड़कर विधायक छीन लिया. उन्होंने कहा कि 23 मई से, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन लेने के लिए देशव्यापी दौरे की शुरुआत किया. इसी के साथ पार्टी ने अध्यादेश के खिलाफ 11 मई को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक मेगा रैली का भी आयोजन किया था.


ये भी पढ़ेंः NEET Result 2023: दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1074 विद्यार्थियों ने किया क्वालीफाई, सीएम ने दी बधाई


आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 19 मई को 'स्थानांतरण पोस्टिंग, सतर्कता और अन्य प्रासंगिक मामलों' के संबंध में दिल्ली सरकार (GNCTD) के लिए नियमों को अधिसूचित करने के लिए एक अध्यादेश जारी किया था. अध्यादेश को दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 में संशोधन करने के लिए लाया गया था और यह केंद्र बनाम दिल्ली मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को दरकिनार करता है.


इस के चलते AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल अभी तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके से मुलाकात कर चुके हैं.