Delhi News: दिल्ली का नाम बदल दीजिए, जानें किसने की केजरीवाल से राजधानी का नाम बदलने की मांग
Delhi News: संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने दिल्ली के प्राचीन नाम इंद्रप्रस्थ को वापस लाने का प्रस्ताव रखा.
Delhi Election 2025: अक्सर आपने देखा होगा या सुना होगा कि चुनावों के दौरान नेता और पार्टियां जनता से कई वादे करती हैं, लेकिन इसके साथ ही जनता की भी कई मांगें होती हैं. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक महत्वपूर्ण मांग सामने आई है, जिसमें दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ करने की बात की जा रही है. यह मांग आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से की गई है.
स्वामी चक्रपाणि का प्रस्ताव
संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने दिल्ली के प्राचीन नाम इंद्रप्रस्थ को वापस लाने का प्रस्ताव रखा. चक्रपाणि महाराज ने अपने एक्स हैंडल पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि उन्होंने पुजारियों के वेतन और मंदिरों के बिजली बिल माफ करने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें: क्या संगम विहार में जीत का चौका लगा पाएगी AAP? 80% पूर्वांचली मतदाता किसका देंगे साथ
केजरीवाल की योजनाएं
अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पुजारियों और ग्रंथियों के लिए सम्मान राशि योजना की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो पुजारियों और ग्रंथियों को मासिक 18 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. इस घोषणा के बाद केजरीवाल ने कई संतों से मुलाकात की है और पार्टी ने सनातन सेवा समिति का गठन भी किया है.
चुनाव की तारीखें
दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. पिछले दो चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने इस बार भी कई बड़े वादे किए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये मांगें और वादे चुनाव परिणामों पर क्या प्रभाव डालते हैं.