Delhi Political News: महाराष्ट्र की सियासत को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा 2 दिन पहले जिन्हें भ्रष्ट बताया जा रहा था जिन पर 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया जा रहा था. आज वो भ्रष्टाचार मुक्त हो गए हैं, अब उनको धो के साफ कर दिया गया है क्या?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने विपक्षी एकता को लेकर कहा कि हमने पहले ही ऑपरेशन लोटस का जिक्र किया था, लेकिन आज वो बाते सच हो रही हैं. वहीं अध्यादेश पर एनसीपी (NCP) के समर्थन को लेकर कहा कि हम अध्यादेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा चुके हैं. अब सुप्रीम कोर्ट इस पर जो भी फैसला सुनाएगा वह हमें मान्य होगा, लेकिन जिस तरीके की राजनीति आज देश में हो रही है, उसको लेकर सभी दलों को सोचना होगा.


ये भी पढ़ें: Charkhi Dadri News: चुनावों को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर कसा तंज, बोले- प्रदेश की जनता चाहती है बदलाव


 


आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मनीष सिसोदिया को भी बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा गया था. साथ ही उनसे यह भी कहा गया कि अगर वह बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे तो उन्हें जेल जाना होगा, लेकिन मनीष सिसोदिया एक कट्टर ईमानदार आम आदमी पार्टी (AAP) के सिपाही थे. उन्होंने जेल जाना मंजूर किया, लेकिन बीजेपी (BJP) में जाना उन्हें मंजूर नहीं था. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा अकेले चुनाव लड़ नहीं सकती है. इसीलिए वह अब बैक डोर से इस तरीके की हरकत कर रही है.


गुरुग्राम में G-20 बैठक के बाद रात्रिभोज


वहीं गुरुग्राम में G-20 बैठक के बाद आज विदेशी मेहमानों को रात्रिभोज दिया जाएगा. इस दौरान बैठक में 40 देशों के करीब 800 से ज्यादा विदेशी मेहमान भाग ले रहे हैं. हरियाणा सरकार रात्रि भोज की तरफ से दिया जाएगा. हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर रात्रिभोज देंगे. विदेशी मेहमानों को कल केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा. विदेशी मेहमानों को रात्रिभोज में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और राज्यपाल मौजूद रहेंगे.