EXIT POLL 2023: MP, CG और Rajasthan में कौन सी पार्टी बनाने जा रही सरकार, आपको चौंका देंगे एग्जिट पोल के नतीजे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1986452

EXIT POLL 2023: MP, CG और Rajasthan में कौन सी पार्टी बनाने जा रही सरकार, आपको चौंका देंगे एग्जिट पोल के नतीजे

Assembly Election Exit Poll 2023 : साल 2024 की विधानसभा के सेमीफाइनल वाले राज्यों के Exit Poll के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो ये प्रदेशों में कांटे की टक्कर की उम्मीद जता रहे हैं.

EXIT POLL 2023:  MP, CG और Rajasthan में कौन सी पार्टी बनाने जा रही सरकार, आपको चौंका देंगे एग्जिट पोल के नतीजे

Assembly Election Exit Poll 2023: साल 2024 की विधानसभा के सेमीफाइनल वाले 5 राज्यों (राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना) के Exit Poll के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो ये प्रदेशों में राजनीतिक पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद जता रहे हैं. हालांकि एग्जिट पोल में भी कुछ सीटों में उतार-चढ़ाव होने की संभावना रहती हैं. यहां हम आपको मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सर्वे एजेंसियों के आंकड़ें पेश करेंगे.

जानें छत्तीसढ़ का हाल
अगर बात छत्तीसगढ़ की करें 90 विधानसभा सीटों वाले इस प्रदेश में कांग्रेस खुश हो सकती है. सर्वे एजेंसियों के आंकड़ों में कांग्रेस भाजपा पर बढ़त बनाई हुई है. देखिए क्या कहती हैं एजेंसियां.

Chhattisgarh Exit Poll

AGENCY BJP CONGRESS OTH
AXIS MY INDIA 36-48 40-50 01-05
MATRIZE 36-42 44-52 00-02
C-VOTER 36-48 41-53 00-04
CNX 30-40 46-56 03-05
POLSTRAT 35-45 42-52

01-04

इसके साथ ही जानते हैं कि मध्यप्रदेश को लेकर क्या कहती हैं एजेंसियां

Madhya Pradesh Exit Poll

AGENCY BJP CONGRESS OTH
AXIS MY INDIA      
MATRIZE 118-130 97-107 00-02
C-VOTER      
CNX 140-159 70-89 00-02
POLSTRAT 106-116 111-121 00-08

वहीं, जानते हैं कि हर 5 वर्षों में सरकार बदल देने वाला राज्य राजस्थान में क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़ें.

Rajasthan Exit Poll

AGENCY BJP CONGRESS OTH
AXIS MY INDIA 80-100 86-106 09-10
MATRIZE 115-130 65-75 12-19
C-VOTER 94-14 71-91 09-19
CNX 80-90 94-104 14-18
POLSTRAT 110-110 90-100 05-15

ये भी पढ़ें: LG ने किया दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रजिस्ट्री पर रोक का आदेश खारिज

साल 2024 का सेमीफाइनल
आपको बता दें कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. क्योंकि इन राज्यों के चुनावी रिजल्ट कहीं न कहीं एक बड़ी भूमिका आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में अदा कर सकते हैं.

Trending news