Faridabad News: कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने पहली बार फरीदाबाद लोकसभा सीट पर टिकट का दाव ठोंका है. करण सिंह दलाल ने कहा कि फरीदाबाद, पलवल क्षेत्र को एक दबंग नेता की जरूरत है, जो इलाके की आवाज उठा सके. इसके साथ ही उन्होंने फरीदाबाद के लोगों से मिलना जुलना शुरू कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BJP पर साधा निशाना
इस दौरान करण सिंह दलाल ने मौजूदा सांसद और दो बार के मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पर निशाना साधा. करण सिंह दलाल ने कहा कि फरीदाबाद की जनता उनसे दुखी है. चुनाव लड़ने की बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो निश्चित तौर पर फरीदाबाद लोकसभा सीट से 2024 का चुनाव लड़ूंगा.


ये भी पढ़ें- Delhi Congress President: अरविंदर सिंह लवली को मिली दिल्ली कांग्रेस की कमान, 14 सितंबर को करेंगे पदभार ग्रहण


फरीदाबाद को दबंग नेता की जरूरत
करण सिंह दलाल ने कहा कि फरीदाबाद की जनता, यहां के लोग दबंग तरीके से यहां की आवाज लोकसभा तक उठाना चाहते हैं, मौजूदा सांसद ने 10 साल में यहां के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. फरीदाबाद लोक सभा सीट पर तमाम इलाकों से मुझे भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है. साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कांग्रेस नेताओं के साथ संपर्क पर भी निशाना साधा.उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसी बीजेपी वालों के संपर्क में होंगे कोई बड़ी बात नहीं है. करण सिंह दलाल ने कहा कि वक्त और चुनाव आने दीजिए मौजूदा मंत्री को बता दूंगा कि कितने बीजेपी के पदाधिकारी और नेता मेरे संपर्क में हैं. 


टोल फ्री होगा
करण सिंह दलाल ने कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो गदपुरी टोल प्लाजा में टोल फ्री होगा, मंझावली पुल में हुई गड़बड़ी की भी जांच होगी. हमें मौका मिलता है तो फरीदाबाद में अवैध कॉलोनियों की प्लाटिंग बंद कर दी जाएगी. इस दौरान अवैध प्लाटिंग के मामले में भी करण सिंह दलाल ने BJP नेताओं पर निशाना साधा.