Gurugram Assembly Election 2024: गुरुग्राम जिले के सभी सीटों पर 2014 के बाद से हैं बीजेपी का दबदबा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2459385

Gurugram Assembly Election 2024: गुरुग्राम जिले के सभी सीटों पर 2014 के बाद से हैं बीजेपी का दबदबा

Gurugram vidhan sabha chunav 2024: गुरुग्राम जिले के अंदर चार विधानसभा सीट आती है. इसमें पटौदी, बादशाहपुर, सोहना और गुरुग्राम शामिल है. इन ने सीटों पर भाजपा पिछले दो चुनावों से लगातार जीतती आ रही है. 

Gurugram Assembly Election 2024: गुरुग्राम जिले के सभी सीटों पर 2014 के बाद से हैं बीजेपी का दबदबा
Gurugram Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत कई दलों ने कमर कस ली है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 अक्टूबर को  वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद तय हो जाएगा कि हरियाणा की सत्ता किसके हाथों में होगी. दिल्ली से सटे गुरुग्राम विधानसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा माना जाता है. इस सीट पर पिछले दो चुनाव में भाजपा कमल खिलाने में कामयाब रही है. गुरुग्राम जिले के अंदर चार विधानसभा सीट आती है. इसमें पटौदी, बादशाहपुर, सोहना और गुरुग्राम शामिल है. 
 
गुरुग्राम ( Gurugram Vidhan Sabha Chunav 2024) 
गुरुग्राम की इस सीट पर पहली बार चुनाव 1967 में हुआ था. इस सीट पर अब तक 13 बार चुनाव हो चुके है. वहीं कुछ देर में 14वें चुनाव के लिए मतदान शुरू हो जाएगा. भाजपा का पिछले दो चुनावों से इस सीट पर कब्जा रहा है.  2014 में भाजपा उम्मीदवार उमेश अग्रवाल और सुधीर सिंगला ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. वहीं भाजपा ने इस बार गुरुग्राम सीट से मुकेश शर्मा और कांग्रेस ने मोहित ग्रोवर को चुनावी मैदान में उतारा है. 2019 में सुधीर सिंगला ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. सुधीर को 81,953 वोट मिले थे. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार मोहित ग्रोवर को 8,638 और कांग्रेस उम्मीदवार सुखबीर कटारिया 23,126 वोट मिले थे.
 
सोहना (Sohna Vidhan Sabha Chunav 2024) 
सोहना की इस सीट पर पिछले दो चुनावों से देखा जाए तो भाजपा का दबदबा रहा हैं. 2014 में भाजपा उम्मीदवार तेजपाल तंवर और 2019 भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह ने सोहना की सीट से जीत हासिल की थी. 2024 के चुनाव के भाजपा ने 2014 चुनाव के विजेता तेजपाल तंवर पर दांव खेला है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने रोहताश सिंह खटाना को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2019 के चुनाव में रोहताश सिंह खटाना को संजय सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान संजय सिंह को 59,117 वोट और रोहताश सिंह खटाना 46,664 वोट मिले थे.
 
पटौदी (Pataudi Vidhan Sabha Chunav 2024) 
पटौदी की सीट पर देखा जाए तो गुरुग्राम और सोहना की सीटों की तरह कांग्रेस का वहीं हाल है. 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बिमला चौधरी और 2019 के चुनाव में सत्य प्रकाश जरावता ने जीत हासिल की थी. लेकिन सोहना सीट की तरह ही बीजेपी ने इस सीट पर भी 2014 चुनाव की विजेता बिमला चौधरी पर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने पर्ल चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सत्यप्रकाश जरावता ने बड़े मर्जन से जीत हासिल की थी.  सत्य प्रकाश जरावता को 60,633 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र सिंह पहाड़ी को 24,054 वोट, जेजेपी दीपचंद अध्यक्ष को 19,629 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार सुधीर कुमार को 18,994 वोट मिले थे.
 
बादशाहपुर (Badshahpur Vidhan Sabha Chunav 2024) 
बादशाहपुर सीट पर 2009 में पहली बार चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल यादव ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2014 में हुए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार नरबीर सिंह और 2019 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद ने इस सीट से विधायक रहे. भाजपा ने इस बार 2014 चुनाव के विजेता नरबीर सिंह पर भरोसा जताया है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने वर्धन यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं 2019 चुनाव के विजेता राकेश दौलताबाद एक बार फिर से राकेश दौलताबाद चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद को 106,827 वोट, भाजपा प्रत्याशी मनीष यादव को 96,641 और कांग्रेस प्रत्याशी को कमलबीर सिंह (मिंटू) 10,610 वोट मिले थे.
 
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news