Gurugram Lok Sabha Election Result 2024: गुरुग्राम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत ने जीत दर्ज की. राव इंद्रदीज ने कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को 73465 वोटों से हराया. राव इंद्रदीज को 805161 मिले और राज बब्बर को 731696 मिले. बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने यह चुनाव जीता, लेकिन 2014 में सियासी समीकरण बदले और राव इंद्रजीत सिंह ने तत्कालीन सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुग्राम लोकसभा सीट के अंतर्गत गुरुग्राम, रेवाड़ी और नूंह जिले की नौ विशानसभा क्षेत्र आते हैं. यह निर्वाचन क्षेत्र 1952-77 तक अस्तित्व में था. इसके बाद 1977 को यह सीट खत्म कर दी गई थी. 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन के लिए 2008 में इसे फिर से लोकसभा सीट बना दिया गया. करीब 3 दशक बाद 2009 में इस सीट पर फिर से लोकसभा चुनाव हुए. 


ये भी पढ़ें: Rohtak Lok Sabha Chunav Result: रोहतक में दीपेंद्र ले पाएंगे पिछली हार का बदला या अरविंद शर्मा दोहराएंगे जीत?


कांग्रेस से बने तीन बार रहे सांसद 
दरअसल 2009 से पहले राव इंद्रजीत 1998 से 1999 और फिर 2004 से 2009 तक दो बार महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके थे. तीसरी बार बतौर लोकसभा सदस्य राव इंद्रजीत सिंह के तत्कालीन सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से रिश्ते बिगड़ गए.


ये भी पढ़ें : Karnal Lok Sabha Chunav Result: हरियाणा में बीजेपी के पहले सीएम बने मनोहर लाल क्या संसद में पहुंचेंगे?


हुड्डा से रिश्ते खराब होने के बाद छोड़ी कांग्रेस 


राव इंद्रजीत ने हुड्डा पर आरोप लगाया कि वह हरियाणा के बाकी हिस्सों के बजाय अपने निर्वाचन क्षेत्र रोहतक का विकास कर रहे हैं. उन्होंने आरटीआई की मदद से बताया कि हरियाणा में कुल 5,135 घोषणाओं में से अकेले 2,045 रोहतक, झज्जर और सोनीपत तीन जिलों के लिए थीं. वहीं इनमें से पूरी हुई 3,356 योजनाओं में से  1,560 इन तीन जिलों से थीं. इस तनातनी के बाद राव इंद्रजीत ने 23 सितंबर 2013 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया. 


बीजेपी में आने के बाद अपनी सीट पर बढ़ा प्रभाव 
बीजेपी में शामिल होने के बाद राव इंद्रजीत को 2014 के चुनाव में 644,780 (48.82%), वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में  881,546 (60.94%) वोट मिले, जबकि उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी कैप्टन अजय सिंह यादव को 4,95,290 (34.24%) मत मिले.