Haryana New Cabinet: हरियाणा के नए मंत्रिमंडल में ये चेहरे हो सकते हैं शामिल
हरियाणा चुनाव में भाजपा को 48 सीटें मिलने के बाद अब नए मंत्रिमंडल की कवायद शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक आरती सिंह राव, रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, मूलंचद शर्मा, महिपाल ढांडा और राव नरबीर सिंह को मंत्री बनाया जा सकता हैं.
Haryana New Cabinet Minister: हरियाणा चुनाव में भाजपा को 48 सीटें मिलने के बाद अब नए मंत्रिमंडल की कवायद शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक आरती सिंह राव, रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, मूलंचद शर्मा, महिपाल ढांडा और राव नरबीर सिंह को मंत्री बनाया जा सकता हैं.
आरती सिंह राव ने भाजपा की टिकट पर अटेली से चुनाव लड़ा था. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अत्तर लाल को 3085 वोटों से हराया. आरती राव को 57737 वोट और अत्तर को 54652 वोट मिले थे. वहीं रणबीर गंगवा ने बरवाला से जीत दर्ज की. उन्होंने रामनिवास घोरेला को 26942 वोटों से हराया था. गंगवा को 66843 वोट और घोरेला को 39901 वोट मिले. वहीं पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की. अंबाला कैंट से अनिल विज से निर्दलीय उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 7277 वोटों से हराया. विज को 59858 वोट और चित्रा को 52581 वोट मिले.
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस है नई मुस्लिम लीग, यहां हिंदुओं का कोई भविष्य नहीं- अमित मालवीय
नरवाना से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण बेदी ने जीत दर्ज की. बेदी ने कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलेन 11499 के अंतर से हराया. कृष्ण को 59474 वोट और सतबीर 47975 वोट मिले है. बल्लभगढ़ से भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार शारदा राठौर को 17730 वोटों से हराया. मूलचंद को 61806 वोट और शारदा को 44076 वोट मिले. बादशाहपुर से राव नरबीर सिंह कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव को 60705 वोटों से हराया था. नरबीर को 145503 वोट और वर्धन को 84798 वोट मिले. पानीपत ग्रामीण सीट से महिपाल ढांडा ने कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडू को 50212 वोटों से हराया था. महिपाल को 101079 वोट और सचिन को 50867 वोट मिले थे.