Haryana News: कांग्रेस है नई मुस्लिम लीग, यहां हिंदुओं का कोई भविष्य नहीं- अमित मालवीय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2465879

Haryana News: कांग्रेस है नई मुस्लिम लीग, यहां हिंदुओं का कोई भविष्य नहीं- अमित मालवीय

Haryana: अमित मालवीय ने हरियाणा में अपने वोट शेयर को लेकर कांग्रेस पार्टी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अधिकांश समर्थन मुस्लिम बहुल सीटों से आता है. भाजपा नेता ने कांग्रेस को नई मुस्लिम लीग बताया और कहा कि कांग्रेस में हिंदुओं का कोई भविष्य नहीं है.

Haryana News: कांग्रेस है नई मुस्लिम लीग, यहां हिंदुओं का कोई भविष्य नहीं- अमित मालवीय

Amit Malviya: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय ने हरियाणा में अपने वोट शेयर को लेकर कांग्रेस पार्टी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अधिकांश समर्थन मुस्लिम बहुल सीटों से आता है. भाजपा नेता ने कांग्रेस को नई मुस्लिम लीग बताया और कहा कि कांग्रेस में हिंदुओं का कोई भविष्य नहीं है.

जम्मू में कांग्रेस का नहीं जीता एक भी उम्मीदवार
मालवीय ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस को हरियाणा में अपने वोट शेयर पर गर्व करना बंद कर देना चाहिए. इसका अधिकांश हिस्सा मुस्लिम बहुल सीटों से आता है, जहां कांग्रेस ने भारी संख्या में वोट हासिल किए हैं. उदाहरण के लिए, नूंह से आफताब अहमद ने 91,833 वोट प्राप्त किए और 30% के अंतर से जीते. फिरोजपुर झिरका से मामन खान ने 1,30,497 वोट प्राप्त किए और उनका अंतर 64% था, इसी तरह, मोहम्मद इलियास (85,300 वोट प्राप्त किए) ने पुन्हाना से जीत हासिल की. उन्होंने हरियाणा के परिणामों की तुलना जम्मू-कश्मीर से करते हुए कहा कि कांग्रेस का एक भी हिंदू उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर में नहीं जीता.

ये भी पढ़ें: सैनी ने PM को दिया जीत का श्रेय, पीएम बोले मां कात्यायनी कमल लिए शेर पर बैठी हैं

कांग्रेस को बताया सांप्रदायिक और विभाजनकारी
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी नतीजे अलग नहीं रहे. कांग्रेस के टिकट पर जीतने वालों में इरफान हाफिज लोन (वागूरा-क्रीरी), बांदीपोरा (निजामुद्दीन भट), तारिक हमीद कर्रा (सेंट्रल शाल्टेंग), गुलाम अहमद मीर (डूरू), पीरजादा मोहम्मद सैयद (अनंतनाग) और राजौरी से इफ्तकार अहमद शामिल हैं. कांग्रेस का एक भी हिंदू उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर में नहीं जीता. मालवीय ने कहा कि कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है. यह आज सबसे सांप्रदायिक और विभाजनकारी पार्टी है.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!