Haryana Chunav 2024: PM बोले- प्रचार खत्म, हरियाणा में एक बार फिर बनेगी भाजपा की सरकार
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो गया है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, जातिवाद, और सांप्रदायिकता है.
Haryana Vidhansabha Chunav 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार थम जाएगा. अब सूबे की जनता को पांच अक्टूबर का इंतजार है, जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि कि कुछ ही देर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा. इसके बाद प्रदेश में कई तरह के नियम लागू किए जाएंगे. इसका पालन करने के लिए हम सभी बाध्य होंगे. अगर किसी ने भी इन नियमों का उल्लंघन किया, तो उस पर कानून की गाज गिरनी तय है.
हरियाणा में बनेगी भाजपा की सरकार
प्रधानमंत्री ने पोस्ट में कहा, "अब से कुछ देर में हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा. बीते कुछ दिनों में मैंने पूरे राज्य की यात्रा की है. मैंने लोगों में जो उत्साह देखा है, उसे देखकर मुझे ये पक्का विश्वास है कि हरियाणा के लोग भाजपा को फिर अपना आशीर्वाद देने वाले हैं. हरियाणा के देशभक्त लोग, कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा के लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम किया है. हमने सभी वर्गों के कल्याण को प्राथमिकता दी है. किसान हों, युवा हों, महिलाएं हों, गांव और शहरों का विकास हो, हमने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी. हम हरियाणा को कांग्रेस के घोटालों और दंगों वाले दौर से बाहर निकालकर लाए हैं."
कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता
उन्होंने कहा, हरियाणा की जनता-जनार्दन जानती है कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता और भाई-भतीजावाद की गारंटी है. बापू-बेटे की राजनीति का मूल उद्देश्य सिर्फ स्वार्थ है. कांग्रेस यानी दलाल और दामाद का सिंडिकेट. लोग आज हिमाचल से कर्नाटक तक कांग्रेस सरकारों की विफलता भी देख रहे हैं. कांग्रेस की नीतियां, लोगों को तबाह करती हैं इसलिए हरियाणा के लोग कांग्रेस को बिल्कुल नहीं चाहते हैं. हरियाणा की जनता यह जानती हैं कि कांग्रेस कभी स्थिर सरकार नहीं दे सकती. हरियाणा के लोग देख रहे हैं कि कैसे कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे हैं. ये हाल तब है, जब ये विपक्ष में हैं. हरियाणा के लोगों को इस बात से भी चोट पहुंच रही है कि दिल्ली और हरियाणा में बैठे दो खास परिवारों के इशारे पर पूरा हरियाणा अपमानित हो रहा है."
ये भी पढ़ें: अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल, विज बोले- 'प्रवासी पक्षी, एक डाल से दूसरे...'
भाजपा ने आरक्षण खत्म करने के इरादे जताए
उन्होंने कहा, "कांग्रेस के नेताओं ने आरक्षण खत्म करने का बयान देकर अपने इरादे जता दिए हैं. हरियाणा का पिछड़ा और दलित समुदाय जातिगत हिंसा रोकने में विफल रहने पर पहले से ही कांग्रेस से नाराज चल रहा है. इसलिए लोगों ने कांग्रेस को फिर कड़ी सजा देने का मन बना लिया है. हरियाणा के गली-गली से एक ही आवाज आ रही है- भरोसा दिल से, भाजपा फिर से. आज पूरी दुनिया की नजरें भारत पर हैं. दुनिया, भारत की ओर आशा और उम्मीद से देख रही है. ऐसे में यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि हरियाणा के लोग एक ऐसी सरकार चुनें, जो भारत को मजबूती देने की दिशा में प्रयास करे. कांग्रेस कभी देश को मजबूत नहीं बना सकती. इसलिए मैं हरियाणा के अपने मतदाताओं से ये आग्रह करता हूं कि वे फिर से भाजपा को अपना आशीर्वाद जरूर दें."
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!