Ashok Tanwar: अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल, विज बोले- 'प्रवासी पक्षी, एक डाल से दूसरे...'
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2457678

Ashok Tanwar: अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल, विज बोले- 'प्रवासी पक्षी, एक डाल से दूसरे...'

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कांग्रेस में वापसी की है, राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. अनिल विज ने तंवर पर तंज कसते हुए उन्हें 'प्रवासी पक्षी' कहा.

Ashok Tanwar: अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल, विज बोले- 'प्रवासी पक्षी, एक डाल से दूसरे...'

Haryana Assembly ELection 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सिर्फ आठ महीने पहले बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर ने एक बार फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया है. महेंद्रगढ़ जिले के बवानिया गांव में राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में तंवर ने कांग्रेस की सदस्यता ली. राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस का पटका पहनाकर स्वागत किया.

कांग्रेस के रह चुके हैं अध्यक्ष
अशोक तंवर सिरसा से लोकसभा सांसद और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने साल 2019 में पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) और फिर बीजेपी ज्वाइन की. अशोक तंवर ने AAP से इस्तीफा देने का कारण पार्टी का इंडिया गठबंधन के साथ जाने को बताया था.

ये भी पढ़ें: Ambala Cantt: अनिल विज इन 6 उम्मीदवारों से 'गरीब', किसके पास कितनी दौलत?

अनिल विज ने साधा निशाना
वहीं, कांग्रेस ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर तंवर की वापसी का स्वागत किया. पार्टी ने इसे दलितों की हक की लड़ाई में मजबूती बताया. वहीं, एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता अनिल विज ने तंवर पर निशाना साधते हुए कहा, "अशोक तंवर प्रवासी पक्षी की तरह हैं, जो एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकते रहते हैं. ऐसे लोग किसी पार्टी को नुकसान या फायदा नहीं पहुंचाते. हरियाणा की जनता दलबदलुओं को राजनीति से बाहर कर देती है."

5 अक्टूबर को है मतदान
आपको बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को पूरे 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. वहीं, 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. आज यानी गुरुवार 3 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का दौर थम जाएगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव है. ऐसे में लगभग सारी पार्टियां इसको लेकर वोटरों को साधने में जुटी हुई हैं.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news