Kaithal News: कैथल में आज क्लेरिकल वेलफेयर सोसाइटी ने मन्नत होटल में राज्य स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया. इसमें सभी 22 जिलों से अलग-अलग विभागों के क्लर्क संगठन के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. जहां सर्व समिति से संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया. वहीं प्रेसवार्ता के दौरान संगठन के नेताओं ने कहा कि हमने 42 दिन लगातार कलम छोड़कर हड़ताल की थी कि हमारा वेतनमान 19,900 से बढ़कर 35,400 रुपये किया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार से 21,700 पर सहमति बनी थी. इस समय अवधि को लेकर मतभेद था, क्योंकि इससे क्लर्क को कोई फायदा नहीं होने वाला था और कहा था कि जल्द ही कमेटी बनाकर उनके काम की समीक्षा के आधार पर उनका वेतन बढ़ा दिया जाएगा. दूसरा सरकार ने वादा किया था कि उनकी हड़ताल के दोनों को एक सप्ताह छोड़कर बाकी हाजिरी में गिना जाएगा, लेकिन सरकार ने हड़ताल के सभी दिनों को छुट्टियों में गिन लिया.


ये भी पढ़ें: Delhi Maharally: इंडिया गठबंधन की महारैली में 28 दल और ये बड़े नेता करेंगे शिरकत


उन्होंने कहा कि सरकार ने वायदा खिलाफी की और इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. हमने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो आने वाले चुनाव में हम सरकार को सबक सिखाएंगे. इसलिए सर्व समिति से फैसला किया है कि जो पार्टी अपनी मेनिफेस्टो में हमारे 35,400 की मांग को पूरा करने का वादा करेगी. उसका हम साथ देंगे और मौजूदा सरकार को इन चुनाव में सबक सिखाने का काम करेंगे.


Input: Vipin Sharma