Haryana Assembly Election 2024: अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने ओपी चौटाला को 10 साल की कैद करवाई, सरकार आते ही हुड्डा को 20 साल की कैद करवाएंगे. सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार बनते ही कांग्रेस व भाजपाइयों की नाक रगड़वा देंगे.
Trending Photos
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभय चौटाला ने दादरी के बाढड़ा विधानसभा के गांव झोझू कलां में चुनावी रैली का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने जहां कांग्रेस और भाजपा पर कटाक्ष किए वहीं इनेलो-बसपा गठबंधन की हरियाणा में सरकार बनाने का दावा किया. इस दौरान अभय चौटाला ने गठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार बनते ही कांग्रेस व भाजपाइयों की नाक रगड़वा देंगे. भूपेंद्र हुड्डा ने ओपी चौटाला को 10 साल की कैद करवाई, सरकार आते ही हुड्डा को 20 साल की कैद करवाएंगे.
हरियाणा की जनता गठबंधन को वोट देकर सरकार बनाएगी
अभय चौटाला झोझू कलां में इनेलो प्रत्याशी विजय पंचगांवा के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान अभय चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्व. देवीलाल के सपनों को साकार करने के लिए हरियाणा की जनता गठबंधन को वोट देकर सरकार बनाने जा रही है. अभय ने भाजपा पर जनता को लूटने का आरोप लगाया तो कांग्रेस पर जनता को बरगलाने का काम करती है.
ये भी पढ़ें: BJP एडजस्ट करना चाहती थी पर मैंने ऑफर ठुकरा दिया, निष्कासन पर बोले रणजीत चौटाला
राहुल की रैली में 2 हजार की भी भीड़ नहीं होती
राहुल गांधी की हरियाणा में रैलियों को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल की रैलियों का कोई असर नहीं है. जहां राहुल की रैली में 2 हजार की भी भीड़ नहीं होती, वहीं इनेलो के कार्यकर्मों में 15 हजार की भीड़ उमड़ रही है. दीपेंद्र हुड्डा द्वारा चरखी दादरी में माइनिंग बंद करवाने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा की सरकार ही नहीं आएगी तो माइनिंग कैसे बंद करवाएंगे. वहीं दुष्यंत चौटाला व चंद्रशेखर के काफिले पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि जिसने जैसे कर्म किए हैं उसका हिसाब तो देना पड़ेगा.
Input: Pushpender Kumar
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!