Haryana Election: हरियाणा के इस जिले में लगभग 4 साल बाद कल होंगे चुनाव, जानें पूरा शेड्यूल
4 नवंबर को पंचकूला नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने जा रहा है.
Panchkula MC Poll 2024: 4 नवंबर को पंचकूला नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने जा रहा है. 46 महीने के लंबे अंतराल के बाद पंचकूला को इन पदों पर नियुक्ति मिलेगी, लेकिन इसके पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बीच गहरी बेचैनी है.
पाला बदलने वाले पार्षदों को कांग्रेस में होगी रही घुटन
दरअसल, कुछ समय पहले तक भाजपा को नगर निगम में पूर्ण बहुमत हासिल था, लेकिन विधानसभा चुनाव के बदलते रुख के कारण कुछ पार्षदों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. जिससे कांग्रेस को नगर निगम में बहुमत मिल गया था. इस बदलाव के चलते पाला बदलने वाले पार्षदों को उम्मीद थी कि कांग्रेस सरकार बनने पर उन्हें कोई बड़ा ओहदा मिलेगा, लेकिन सत्ता भाजपा के पास ही आ गई. जिससे वे अब असमंजस में हैं. वो कहते हैं, बिल्ली के हाथ से कभी छीका नहीं टूटता, कुछ ऐसा ही हाल कांग्रेस का दामन थामने वाले पार्षदों के साथ भी हो गया है. अब ऐसी स्थिति में पाला बदलने वाले पार्षदों को अब कांग्रेस में घुटन महसूस हो रही है, लेकिन अब वह भाजपा में जाएं तो जाएं किस मुंह से.
ये भी पढ़ें: Bhiwani News: केंद्र सरकार सरकार ने कई चीजों पर GST लगाकर बढ़ाई महंगाई- बजरंग गर्ग
नगर निगम पंचकूला में पार्षदों की स्थिति
पंचकूला नगर निगम में वर्तमान में एक मेयर (बीजेपी) सहित 20 जनता से चुने हुए पार्षद हैं. जबकि तीन मनोनीत पार्षद भी हैं, जिनको वोट का अधिकार नहीं है. इस प्रकार वोटिंग का अधिकार सिर्फ 20 पार्षदों और मेयर के पास ही है.
पंचकूला नगर निगम चुनाव का पूरा शेड्यूल
4 नवंबर को सुबह 11:15 से 12:00 बजे तक नॉमिनेशन फॉर्म लिए जाएंगे. 12:15 तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. उसके बाद 12:45 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं. यदि चुनाव की स्थिति बनती है तो 1:30 बजे तक बैलेट पेपर तैयार किए जाएंगे और बैलट पेपर तैयार होने के बाद दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे के बीच मतदान होगा. उसके बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
Input: Divya Rani