Haryana Election Result 2024: आम आदमी पार्टी में मंगलवार को वोट काउंटिंग के बाद पांच राज्यों में पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर के डोडा सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है, लेकिन हरियाणा में पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई, जबकि कांग्रेस ने अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार करते हुए 37 सीटें जीतीं. अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी. बुधवार को आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पार्टी के फैसले से अवगत कराते हुए कहा कि दिल्ली में आप अकेले चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस से गठबंधन की कोई सम्भावना नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एक्स पर लिखा- हम दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे. एक तरफ अति आत्मविश्वास वाली कांग्रेस है और दूसरी तरफ अहंकारी बीजेपी है. हमने दिल्ली में पिछले 10 साल में जो किया है, उसके आधार पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. 


आम आदमी पार्टी और जेजेपी का एक जैसा हाल 
90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी को 48, कांग्रेस को 37, इनेलो को 2, जबकि निर्दलीय को तीन सीट मिली हैं. इसमें से गन्नौर से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान और बहादुरगढ़ से जीते राकेश जून ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किए है. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और पिछले चुनाव में 10 सीटें जीतने वाली जेजेपी का इस बार खाता भी नहीं खुला. इन दोनों का ही दावा था कि उनकी मदद के बिना हरियाणा में सरकार नहीं बन पाएगी.