Haryana News: हरियाणा चुनाव में धांधली के आरोप को EC ने किया खारिज, कांग्रेस को भेजा 1600 पेज का जवाब और दी नसीहत
Haryana Hindi News: चुनाव आयोग ने कांग्रेस और बाकी पार्टियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मतदान और मतगणना जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बेबुनियाद और सनसनीखेज शिकायतें न करें. ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयानों से अशांति और अराजकता का माहौल फैल सकता है.
Haryana News: कांग्रेस के हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों को मंगलवार को चुनाव आयोग (EC) ने खारिज कर दिया. EC ने 1600 पेजों का जवाब भेजा, जिसमें आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताया है.
चुनाव आयोग ने कांग्रेस और बाकी पार्टियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मतदान और मतगणना जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बेबुनियाद और सनसनीखेज शिकायतें न करें. ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयानों से अशांति और अराजकता का माहौल फैल सकता है. चुनाव ने पिछले साल का हनाला देते हुए कांग्रेस को नसीहक दी. चुनाव आयोग ने कहा कि आरोप लगाने और बिना सबूत के चुनावी प्रक्रिया पर हमला करने से बचें.
ये भी पढ़ें: Delhi News: UP के बाद अब दिल्ली पहुंचा दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का सिलसिला
चुनाव आयोग ने कांग्रेस को आवाहन करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव दर चुनाव ऐसे आधारहीन बयानों से बचना चाहिए. चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पूरी चुनावी प्रक्रिया में कोई कमी नहीं थी. सारी चुनाव प्रक्रिया आयोग की देखरेख में पूरी हुई है. 26 विधानसभाओं के निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया का विस्तार से सत्यापन किया है.
बता दें कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने EVM की गड़बड़ी का दावा किया था और 13 अक्टूबर को EC को शिकायत की थी. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मतों की गिनती के दौरान 20 सीटों पर EVM में गड़बड़ी पाई जाने की बात कही था. इन सीटों के उम्मीदवारों ने भी शिकायतें दर्ज की थीं. जिसके बाद कांग्रेस ने सीटों की पूरी लिस्ट चुनाव आयोग को भेजी थी.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!