Kurukshetra Assembly Election: कुरुक्षेत्र के लाडवा में 70 फीसदी वोटिंग, जानें सभी सीटों का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2459119

Kurukshetra Assembly Election: कुरुक्षेत्र के लाडवा में 70 फीसदी वोटिंग, जानें सभी सीटों का हाल

Kurukshetra Vidhan Sabha Live Voting: कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा, पहोवा, थानेसर और शाहबाद विधानसभा सीटों में 65.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं लाडवा सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत वोटिंग हुई. 

Kurukshetra Assembly Election: कुरुक्षेत्र के लाडवा में 70 फीसदी वोटिंग, जानें सभी सीटों का हाल

Kurukshetra Assembly Election 2024 Voting Updates: धर्मनगरी के रूप में विख्यात हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले का गठन 23 जनवरी 1973 को हुआ था. इसे करनाल जिले से अलग करके बनाया गया. कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा, पहोवा, थानेसर और शाहबाद चार विधानसभा सीटें हैं. वहीं कुरुक्षेत्र जिले में 7,73,425 कुल मतदाता हैं. सभी सीटों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. साथ ही कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट हॉट सीट में से एक है, जहां से सीएम नायब सिंह सैनी मैदान में हैं. कुरुक्षेत्र जिले की चीरों विधानसभा सीटों में 65.55 फीसदी मतदान हुआ. जिले की लाडवा सीट पर सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत और थानेसर सीट पर सबसे कम 61.50 फीसदी वोट पड़े हैं. वहीं पिहोवा सीट पर 65.20 प्रतिशत और शाहबाद में 66 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.

1. लाडवा विधानसभा सीट ( Ladwa Assembly Seat)  
लाडवा से बीजेपी ने सीएम नायब सिंह सैनी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस की तरफ से मेवा सिंह, AAP से जोगा सिंह और जेजेपी से विनोद शर्मा से मैदान में हैं. लाडवा विधानसभा सीट में 1 लाख 96 हजार 536 मतदाता है, जिसमें 1 लाख 1 हजार 518 पुरुष, 95017 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 2014 में लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी को जीत मिली थी. BJP उम्मीदवार पवन सैनी लाडवा सीट से विधायक चुने गए. वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में लाडवा से कांग्रेस के मेवा सिंह विधायक चुने गए. साल 2024 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने मेवा सिंह को उम्मीदवार बनाया है.  

2. थानेसर विधानसभा सीट  (Thanesar vidhan sabha seat)
थानेसर विधानसभा सीट से दो पूर्व राज्य मंत्री चुनावी मैदान में हैं. BJP ने सुभाष सुधा और कांग्रेस ने अशोक अरोड़ा को टिकट दिया है. वहीं AAP ने कृष्ण बजाज और जेजेपी ने सूर्य प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. थानेसर विधानसभा सीट में 2 लाख 18 हजार 409 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 12 हजार 811 पुरुष, 1 लाख 5 हजार 591 महिलाएं और 7 थर्ड जेंडर मतदाताओं का नाम शामिल है. 2014 के चुनाव में थानेसर से बीजेपी की टिकट पर सुभाष सुधा ने चुनाव जीता था. वहीं साल 2019 के चुनाव में भी बीजेपी ने दोबारा सुभाष सुधा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दी. सुभाष सुधा दूसरी बार थानेसर से विधायक बनें और अब तीसरी बार इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. 

3. शाहबाद विधानसभा सीट (Shahabad  Assembly Seat)
शाहबाद विधानसभा सीट से BJP ने सुभाष कलसाना, कांग्रेस ने राम करन, AAP ने आशा रानी आप और जेजेपी ने रंजीता सिंह को उम्मीदवार बनाया है. शाहबाद विधानसभा सीट में 1 लाख 71 हजार 536 मतदाता हैं, जिसमें 89514 पुरुष, 82020 महिलाएं और 2 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में शाहबाद सीट से बीजेपी के कृष्ण कुमार को जीत मिली थी. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से JJP के राम करन को जीत मिली थी. 

4. पिहोवा विधानसभा सीट (pehowa vidhan sabha seat)
पिहोवा विधानसभा सीट से बीजेपी ने जय भगवान शर्मा, कांग्रेस ने मनदीप सिंह, AAP ने गेहल सिंह संधू और जेजेपी ने डॉ. सुखविंद कौर को उम्मीदवार बनाया है. पिहोवा विधानसभा सीट में 1 लाख 86 हजार 944 मतदाता हैं, जिसमें 96748 पुरुष, 90102 महिलाएं और 4 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में INLD के जसविंदर सिंह संधू ने पिहोवा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में पिहोवा विधानसभा सीट से भाजपा के संदीप सिंह ने जीत हासिल की थी.

Trending news