Kurukshetra Lok Sabha Election Result 2024: कुरुक्षेत्र की लोकसभा सीट पर रुझानों के आने के बाद से ही भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल आगे रहे. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने सुशील गुप्ता जबकि इनेलो ने अभय सिंह चौटला को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी से नवीन जिंदल 538940 वोट मिले. उन्होंने आप प्रत्याशी सुशील गुप्ता को 30086 वोटों से हराया. सुशील गुप्ता को 508854 वोट मिले तो वहीं इनेलो से अभय सिंह चौटाला को मिले 77928 वोट.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट का इतिहास 
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत कैथल, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र जिले की नौ विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इस सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. मूल चंद जैन इस सीट से सांसद बनने वाले पहले राजनेता थे. इसके बाद भी 1962, 1967 और 1971 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव में सफलता मिली.  इस सीट पर बीजेपी ने पहली बार 2014 में जीत दर्ज की थी. बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी को इस चुनाव में 418,112 (36.81%) वोट मिले थे. इसके बाद बीजेपी की ओर से नायब सिंह सैनी को 686,588 (55.98%) वोट मिले थे. पिछले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह को 3,03,722 (24.71%) वोट मिले थे.