SBI Clerk Result 2024 Out: स्टेट बैंक में क्लर्क भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12311650

SBI Clerk Result 2024 Out: स्टेट बैंक में क्लर्क भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड

SBI Clerk Mains Result 2024: 8,773 जूनियर एसोसिएट वैकेंसी के लिए परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च को आयोजित की गई थी.

SBI Clerk Result 2024 Out: स्टेट बैंक में क्लर्क भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड

State Bank Of India Clerk Mains Result 2024: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जो लोग परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है, जिसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की डिटेल दी गई हैं. 8,773 जूनियर एसोसिएट पदों के लिए एसबीआई क्लर्क मेन्स 25 फरवरी और 4 मार्च को आयोजित की गई थी.

SBI Clerk Mains Result 2024: Steps To Check

  • आप जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सेवा और बिक्री) के लिए एसबीआई परीक्षा परिणाम देखने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • अपने वेब ब्राउज़र में जाएं और एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट खोलें: https://sbi.co.in/web/careers

  • होमपेज पर आपको "करियर" या "Current Openings" का सेक्शन दिखेगा. इसे सर्च कर उस पर क्लिक करें.

  • अब खुलने वाले पेज पर आपको "आवश्यक सूचनाएं" या "Notifications" जैसा कोई सेक्शन मिलेगा. वहां आप ""Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales)" का नोटिफिकेशन सर्च करें. 

  • इस नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद आपको "Mains Result for SBI Junior Associates." (या इसी तरह का कोई शीर्षक) वाला लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने पर आपके सामने एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा परिणाम की PDF खुल जाएगी. आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं या इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

Selection Process
चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) और चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल है.

SBI Clerk Main Examination Structure

  • एसबीआई क्लर्क की मेन्स परीक्षा में कुल 200 नंबर के 190 सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल चार सेक्शन में बंटे होते हैं:

  • जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस: इस सेक्शन में 50 सवाल पूछे जाते हैं, जिनके कुल नंबर 50 होते हैं.

  • जनरल इंग्लिश: इस सेक्शन में 40 सवाल पूछे जाते हैं और इनके लिए भी 40 नंबर निर्धारित हैं.

  • क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड: गणित से जुड़े इस सेक्शन में 50 सवाल पूछे जाते हैं, जिनके कुल नंबर 50 हैं.

  • रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड: इस सेक्शन में 50 सवाल होते हैं, लेकिन इनके लिए थोड़े ज्यादा 60 नंबर के होते हैं.

Pay Scale
शुरुआती बेसिक सैलरी 19,900 रुपये है - (17,900 रुपये और ग्रेजुएट्स के लिए दो एडवांस इंक्रीमेंट) 

Trending news