Delhi Election 2025 Live: दिल्ली में सीएम भगवंत मान के आवास पर EC की रेड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2623333

Delhi Election 2025 Live: दिल्ली में सीएम भगवंत मान के आवास पर EC की रेड

Delhi Election 2025 Live: दिल्ली चुनाव से पहले जांच एजेंसियों की सरगर्मी बढ़ गई है. सूत्रो के मुताबिक EC की टीम ने दिल्ली में पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर पर रेड डाली है. टीम कपूरथला हाउस की तलाशी ले रही है. 

 

Delhi Election 2025 Live: दिल्ली में सीएम भगवंत मान के आवास पर EC की रेड
LIVE Blog

Delhi Election 2025 Live: दिल्ली चुनाव से पहले जांच एजेंसियों की सरगर्मी बढ़ गई है. सूत्रो के मुताबिक EC की टीम ने दिल्ली में पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर पर रेड डाली है. टीम कपूरथला हाउस की तलाशी ले रही है. 

01 February 2025
09:45 AM

Arvind Keriwal:  केजरीवाल ने की भाजपा के समर्थकों से समर्थन की अपील

Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में भाजपा के समर्थकों से समर्थन की अपील की है. उनका कहना है कि यदि भाजपा के समर्थक इस चुनाव में उन्हें वोट देंगे, तो उनकी मुफ्त सेवाएं जारी रहेंगी. केजरीवाल ने भाजपा के समर्थकों को यह चेतावनी दी कि अगर भाजपा की सरकार बन गई, तो उनकी सुविधाएं खत्म हो जाएंगी.

09:26 AM

Delhi Vidhan Sabha Election 2025: Budget2025 पर कहा कि कोई खास उम्मीद नहीं है- संदीप दीक्षित 
Delhi Election 2025: नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने #UnionBudget2025 पर कहा कि कोई खास उम्मीद नहीं है. वे (भाजपा) पिछले 8-10 सालों से बजट पेश कर रहे हैं, लेकिन किसी भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे हैं. हम देखेंगे कि वे अपने बड़े पूंजीपतियों के लिए और कितने आयाम बनाते हैं. दिल्ली चुनाव चल रहे हैं. उन्हें पता है कि उन्हें दिल्ली में कुछ नहीं मिल रहा है, इसलिए संभव है कि वे दिल्ली की जनता से टैक्स या कुछ लोकलुभावन वादे करें.

 

21:21 PM

Delhi Election 2025: 5 फरवरी को जनता का प्यार वोट में बदलेगा और हम चुनाव जीतेंगे: रेखा गुप्ता

 

20:14 PM

Delhi Election 2025: BJP की सरकार आने पर मिलेंगे महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये: हरीश खुराना

 

20:04 PM

आवास पर EC की रेड के बाद बोले भगवंत मान
Delhi News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि परवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन उन्हें वो नजर नहीं आता. वह ट्वीट करके बताते हैं कि वो पैसे कहां बांटेंगे, लेकिन भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल के घर पर छापेमारी करा दो और सौरभ भारद्वाज को पकड़ लो और अन्य लोगों को नोटिस भेज दो..हमने क्या बिगाड़ा है?

 

19:10 PM

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने कहा पैसे को BJP बांट रही है
Delhi news: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री दिल्ली में जहां रहते हैं वहां पर रेड की जा रही है. मुझे समझ नहीं आता है कि पैसे तो बीजेपी के नेता बांट रहे हैं वे खुलेआम बांट रहे हैं, लेकिन रेड पंजाब के मुख्यमंत्री के यहां पर हो रही है ये कहां का राज है.

18:20 PM

चुनाव आयोग फर्जी छापे मारता है- मनीष सिसोदिया
Manish Sisodia:
सीविजिल ऐप पर आज कपूरथला हाउस में 'नकदी वितरण' की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली चुनाव अधिकारियों की एक टीम कपूरथला हाउस (पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आधिकारिक निवास) पर पहुंची. जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनाव आयोग को नकदी, साड़ी और अन्य चीजों का वितरण (भाजपा द्वारा किया जा रहा) नहीं दिख रहा है...चुनाव आयोग फर्जी छापे मारता है और लोगों के बीच झूठी अफवाहें फैलाता है. लोगों को तथ्यों की जांच करनी चाहिए

 

18:10 PM

Bhagwant Mann House Raid: रिटर्निंग ऑफिसर ओ.पी. पांडे ने बताया कि उन्हें cVIGIL ऐप के माध्यम से कपूरथला हाउस से धन वितरण की शिकायत प्राप्त हुई थी. इसके बाद, उनकी फ्लाइंग स्क्वायड टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची और अब वे परिसर में प्रवेश की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं.

16:50 PM

Swati Maliwal: कूड़ा फेंकने पर पुलिस ने स्वाति मालीवाल हिरासत में 
Swati Maliwal: सफाई के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंकने पर पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया.

 

15:30 PM

Delhi Election 2025: पानी के मुद्दे पर केजरीवाल दिल्ली में हार रहे चुनाव- अलका लांबा
Delhi Election: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता में पिछले 5-10 साल में AAP और BJP के प्रति भारी निराशा और गुस्सा बढ़ा है. उन्होंने कहा कि इलाके में दूषित पानी की समस्या गंभीर हो गई है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं. अलका लांबा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने हरियाणा पर यमुना के पानी में जहर डालने का आरोप लगाया था. लांबा ने कहा कि पानी के मुद्दे पर केजरीवाल दिल्ली में चुनाव हारने जा रहे हैं.

12:57 PM

Delhi Election 2025 Live: केंद्र सरकार ने यमुना सफाई के लिए 8,000 करोड़ रुपये
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की राजनीति और संवैधानिक स्तर पर सच्चाई सामने आ चुकी है. अब दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि आप और कांग्रेस दोनों ही भ्रष्ट पार्टियां हैं और एक-दूसरे की पोल खोल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि यमुना नदी की सफाई के लिए जो फंड मिला था, उसे सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच भी कभी ऐसा आरोप नहीं लगा कि पानी को जहरीला किया जा रहा है, लेकिन अब दिल्ली और हरियाणा के बीच ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने यमुना सफाई के लिए 8,000 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन काम नहीं हुआ. अब दिल्ली की जनता को अपने पानी को बचाना होगा और इन पार्टियों को करारा जवाब देना होगा.

10:55 AM

Delhi Election 2025 Live: पुलिस ने जब्त की पंजाब सरकार की कार

10:53 AM

Delhi Election 2025 Live: AAP पर लगे बड़े आरोप भाजपा हमलावर
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में AAP के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई है. उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं. पहले शराब तस्करी और अब कैश तस्करी, यह साफ दिखाता है कि आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए हर तरीका अपना रही है. दिल्ली सरकार के शीलमहल का पैसा चुनाव में इस्तेमाल हो रहा है. AAP शराब माफियाओं से मिलीभगत कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.

 

 

10:51 AM

Delhi Election 2025 Live: दिल्ली-पंजाब बॉर्डर सील करने की मांग

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजधानी का सियासी पारा चढ़ गया है. चुनावी सरगर्मियों के बीच अब पंजाब सरकार की गाड़ियों में अवैध लेन-देन और शराब तस्करी के आरोप लगने लगे हैं. हाल ही में दिल्ली पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) ने पंजाब नंबर प्लेट वाली एक गाड़ी को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में कैश, शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रचार सामग्री मिली है. इस घटना के बाद भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने  AAP पर चुनाव में काले धन के इस्तेमाल और शराब की तस्करी के गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले भी प्रवेश वर्मा ने कई बात यह बात उठाई है कि दिल्ली में पंजाब नंबर की कई गाड़िया सक्रिय है. ना जानें अब तक कितना काला धन दिल्ली आ गया होगा. इन गाड़ियों पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए.