Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके AAP का चुनावी कैंपेन 'संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल' लॉन्च किया.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव के लिए कैंपेन लॉन्च कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 'संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल' का नारा दिया. इस दौरान CM केजरीवाल और मान ने दिल्ली की जनता से सभी 7 लोकसभा सीटों पर AAP को जिताने की अपील की. CM केजरीवाल ने कहा कि अगर संसद में हमारे हाथ मजबूत होंगे तो दिल्ली में आपका कोई काम नहीं रुकेगा.
चुनावी कैंपेन लॉन्च के दौरान CM केजरीवाल ने कहा कि मेरी कोशिश है कि जैसी पढ़ाई मेरे बच्चों की मिली, वैसी दिल्ली के बच्चों को दूं. जैसा इलाज मुझे मिलता है वैसा ही दिल्ली वालों को मिले. आज सिर्फ दो राज्य दिल्ली और पंजाब हैं, जहां पूरी बिजली फ्री बिजली मिलती है. हमने बहुत काम किए हैं. इस दौरान CM ने एक पर्चा भी दिखाया और कहा कि इसमें हमारे सभी काम लिखे हैं, हम इसे घर-घर में बांटेंगे. इस दौरान BJP और LG पर निशाना साधते हुए CM केजरीवाल ने कहा कि मैं जो भी काम करता हूं BJP और उपराज्यपाल हर काम रोकने की कोशिश करते हैं. वे आपसे नफरत करते हैं क्योंकि आपने तीन बार एक मामूली आदमी को सीएम बना दिया.
सरकारी मोहल्ला क्लीनिक एमसीडी की भाजपा सरकार ने बुलडोजर भेजकर तोड़ दिए थे. सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए हमें धरना देना पड़ा था. फ्री राशन स्कीम की फाइल रोकी, मोहल्ला क्लिनिक की बिजली काट दी, टेस्ट बंद करा दिए. योगा बंद करा दिया, फरिश्ते स्कीम बंद करा दी. मैं सुप्रीम कोर्ट से ऑर्डर लेकर आया फिर चालू कराया, मैंने सभी काम लड़-लड़कर शुरू किए हैं. आपने जो सात सांसद चुने थे वो तब कहां थे जब हमारे काम रोके जा रहे थे, वे तालियां बजा रहे थे. कल हमने फिर से कैबिनेट से फ्री बिजली पास कराई है, उन्होंने पूरी कोशिश की थी कि इस रोक दें.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: जानें हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर BJP किस आधार पर चुनेगी उम्मीदवार
आज मैं अकेला लड़ रहा हूं. आपने मुझे बेटा बोला है तो अकेला तो नहीं छोड़ोगे. आपसे निवेदन है कि अपने बेटे को मजबूत करो. अगर आपने दिल्ली में 70 में से चालीस सीट दी होती तो अब तक BJP वाले सरकार गिरा देते. जैसे आपने दिल्ली में हमारा हाथ मजबूत किया वैसे ही संसद में भी हाथ मजबूत करो. BJP वाले कह रहे हैं कि हमारी 370 सीटें आ रही हैं, हमें दिल्ली से सीटें नहीं चाहिए. वे आपके घर वोट मांगने नहीं आएंगे, मैं घर-घर आऊंगा. जिन्हें वोट नहीं चाहिए उन्हें क्यों दे रहे हो. इस दौरान CM केजरीवाल ने कहा कि मैंने महिलाओं के लिए एक हजार रुपये की घोषणा की है. कई महिलाओं को अब भी इस पर यकीन नहीं हो रहा, लेकिन मैं इसे बजट में पास कराकर आया हूं.
CM भगवंत मान ने जनता से मांगा साथ
CM भगवंत मान ने कहा कि अगर आप हमें 7 सांसद दिल्ली से देंगे, 13 पंजाब से आ रहे हैं. अगर संसद में AAP के 30-40 सांसद होंगे तो हमारी पॉवर बढ़ेगी. वो लोग डबल इंजन की सरकार की बात करते हैं. पिछले दिनों कठुआ से ट्रेन का इंजन बिना ड्राइवर के आ गया था, वही हाल आज इन्होंने देश का कर दिया है. विधानसभा में जो आपने शक्ति दी है, उसे बचाने के लिए लोकसभा में भी शक्ति चाहिए. इन्हें लगता है कि उनके बिना सत्ता नहीं होगी. दिल्ली के लोग पढ़े लिखे हैं. दिल्ली के टैक्स का पैसा कहां जा रहा है. BJP का दफ्तर सेवन स्टार होटल लगता है, सारा पैसा वहीं जा रहा है. ये हमें रामलीला मैदान में कहते थे कि चुनकर आओ, लेकिन वे चुनकर नहीं आते खरीदकर आते हैं. इस दौरान मान ने ED के CM केजरीवाल को नोटिस भेजने पर भी सवाल उठाया.