Rohtak News: रोहतकवासियों को गंदा पानी सप्लाई करने वाली सरकार ने नहीं ली असुविधाओं की सुध: दीपेंद्र हुड्डा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2212643

Rohtak News: रोहतकवासियों को गंदा पानी सप्लाई करने वाली सरकार ने नहीं ली असुविधाओं की सुध: दीपेंद्र हुड्डा

Rohtak Lok Sabha Seat: अनेक इलाकों में महीनों से पानी ही नहीं आ रहा है. बाबरा मोहल्ला, जसबीर कॉलोनी, श्रीनगर कॉलोनी, सेक्टर 3,DLF कॉलोनी ही नहीं पूरा रोहतक शहर इस समस्या से त्रस्त है. 

Rohtak News: रोहतकवासियों को गंदा पानी सप्लाई करने वाली सरकार ने नहीं ली असुविधाओं की सुध: दीपेंद्र हुड्डा

Rohtak News: राज्य सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत बाबरा मोहल्ला मार्केट में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने मार्केट में लोगों से मुलाकात की और हाल-चाल जाना. लोगों ने रोहतक शहर में पीने के पानी की सप्लाई की समस्या को लेकर अपनी बात कही और बताया कि रोहतकवासियों को गंदा पानी सप्लाई किया जा है, तो अनेक इलाकों में महीनों से पानी ही नहीं आ रहा है. बाबरा मोहल्ला, जसबीर कॉलोनी, श्रीनगर कॉलोनी, सेक्टर 3,DLF कॉलोनी ही नहीं पूरा रोहतक शहर इस समस्या से त्रस्त है. 

दीपेंद्र  हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और पेयजल समस्या का पहले की तरह जड़ से समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय रोहतक के चारों तरफ वॉटर टैंक बनवाकर पीने के पानी की समस्या को जड़ से समाप्त किया गया था. मगर मौजूदा सरकार 10 साल में मूलभूत सुविधाओं की देख-रेख करने में भी नाकाम साबित हुई है. इस सरकार को आम जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है. दीपेंद्र  हुड्डा ने कहा कि सरकार बताए कि अमृत योजना क्या थी और इस योजना का 300 करोड़ रुपया कहां गायब हो गया, कौन घोटाला कर गया. 

दीपेंद्र  हुड्डा ने कहा कि उनके काम तो खुद बोलते हैं, रोहतक से मौजूदा बीजेपी सांसद अपने काम गिनाएं. दीपेंद्र  हुड्डा ने याद दिलाया कि मौजूदा BJP सांसद ने ये आरोप लगाकर कांग्रेस छोड़ी थी कि दीपेंद्र हुड्डा ने सारे काम रोहतक में ही करवा दिए, लेकिन BJP में जाने के बाद अब कहने लगे कि दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में काम ही नहीं करवाए. BJP के मौजूदा सांसद जब करनाल से सांसद थे तब हमारे द्वारा कराए चहुंमुखी विकास की बारंबार तारीफ करते थे. भाजपा सांसद को स्पष्ट करना चाहिए कि जनता उनके कौन से बयान को सही माने. बाबरा मोहल्ला मार्केट में डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान विधायक बीबी बतरा भी मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: गुड़गांव लोकसभा सीट पर पहली बार कब हुआ था चुनाव, जानें समीकरण

इससे पहले दीपेंद्र  हुड्डा ने माता दरवाजा चौक स्थित प्राचीन श्रीशीतला माता मंदिर में माथा टेककर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि 10 साल की कांग्रेस सरकार में रोहतक ही नहीं पूरे हरियाणा का खूब विकास हुआ. रोहतक भी दिल्ली की तरह विकसित हुआ. दीपेंद्र  हुड्डा ने रोहतक लोकसभा में कराए गए अपने काम का जिक्र करते हुए बताया कि IMT रोहतक, फुटवियर पार्क, थर्मल प्लांट, रोहतक-रेवाड़ी रेलवे लाइन, हांसी-महम रेलवे लाइन, 19 बाइपास, 15 ओवरब्रिज, हेल्थ यूनिवर्सिटी, आईआईएम, लख्मीचंद यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट, एम्स-2, बहादुरगढ़ तक मेट्रो, आईआईटी बाढ़सा, कैंसर इंस्टीट्यूट जैसे विश्वस्तरीय संस्थान उन्होंने ही अपने कार्यकाल के दौरान मंजूर कराकर स्थापित कराए. दीपेंद्र  हुड्डा ने कहा कि 2014 में सरकार बदलने के बाद जो मेट्रो बहादुरगढ़ से आगे रोहतक पहुंचती वो बहादुरगढ़ में ही रुक गई और इसके साथ ही इलाके का विकास भी रुक गया.

दीपेंद्र  हुड्डा ने कहा कि आज रोहतक ही नहीं पूरे हरियाणा की जनता बीजेपी सरकार से परेशान और त्रस्त है. रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर भारी रोष है कि मौजूदा बीजेपी सांसद ने कभी इलाके की सुध नहीं ली. वोट लेने के बाद उन्होंने न तो लोकसभा में रोहतक के हित में मजबूती से आवाज उठाई न ही इलाके के विकास के लिए मिलने वाली सांसद निधि को विकास कार्यों पर खर्च करना जरूरी समझा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है. लोकसभा चुनाव में इस बार झूठे वादे और खोखले दावे करने वालों की हवा निकल जाएगी. बीजेपी सांसद के पास गिनवाने के लिए कोई काम नहीं है, जबकि 10 साल से विपक्ष में होते हुए भी कांग्रेस अपने विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही है.

INPUT: RAJ TAKIYA

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।