Delhi Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों में राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले से सांसद मनोज तिवारी को तीसरी बार लोकसभा टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ी हुई है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सांसद मनोज तिवारी का फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया. यह कार्यक्रम उत्तर पूर्वी जिले की जिला अध्यक्ष पूनम चौहान द्वारा आयोजित किया गया. जहां जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार्यक्रम में जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सांसद मनोज तिवारी का फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया. वहीं इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू भी आ गए. 


सांसद मनोज तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. जिन्होंने मुझे दो बार सांसद चुना और तीसरी बार मुझ पर विश्वास जताया में सभी कार्यकर्ताओं की बातों पर खरा उतरूंगा. साथ ही कहा कि लोकसभा को और भी आगे ले जाऊंगा. सांसद मनोज तिवारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू साफ दिखाई दिए. उन्होंने बार-बार कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और उन्हें धन्यवाद भी दिया.


ये भी पढ़ें: Manoj Tiwari: जिसने लड़ा था योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पहला चुनाव, BJP ने बनाया उसे तीसरी बार लोकसभा का उम्मीदवार


वही उत्तर पूर्वी जिले की जिला अध्यक्ष पूनम चौहान ने कहा कि इस बार सांसद मनोज तिवारी को 5 लाख वोटों से विजय बनाएंगे. हम उत्तर पूर्वी जिला से यह प्रेरणा लेते हैं कि अबकी बार ज्यादा से ज्यादा वोटों से सांसद मनोज तिवारी को जिताकर लोकसभा में तीसरी बार भेजेंगे.


Input: Rakesh Chawla