Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, इस बीच BJP सहित सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले 10 टॉप-10 सांसद BJP के थे. वहीं इसमें 2 सांसद राजधानी दिल्ली के तो वहीं दो सांसद हरियाणा के हैं. जानते हैं साल 2019 के चुनाव में दिल्ली और हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले सांसद.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की नवसारी सीट से BJP उम्मीदवार सीआर पाटिल ने सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की. सीआर पाटिल ने कांग्रेस के धर्मेश पटेल 6 लाख 89 हजार 668 वोटों से हराया. 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर BJP ने सीआर पाटिल को नवसारी से उम्मीदवार बनाया है.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले दूसरे नंबर के सांसद संजय भाटिया रहे. करनाल लोकसभा सीट से संजय भाटिया को 9 लाख 11 हजार 594 वोट मिले, उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 6 लाख 56 हजार 142 वोटों से हराया. इस बार करनाल लोकसभा सीट से BJP ने पूर्व CM मनोहर लाल को टिकट दी है.
हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से कृष्णपाल गुर्जर ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 6 लाख 38 हजार 239 वोटों से जीत दर्ज की. 2019 लोकसभा चुनाव ये तीसरी सबसे बड़ी जीत थी. इस बार भी फरीदाबाद लोकसभा सीट से BJP ने कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दी है.
2019 लोकसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा ने पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को 5 लाख 78 हजार 486 वोटों से हराया. 2019 के चुनाव में प्रवेश वर्मा ने छठी सबसे बड़ी जीत हासिल की. इस बार BJP ने पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया है.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली से हंसराज हंस ने 5 लाख 53 हजार 897 वोटों से आप के गुगन सिंह को हराया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल करने वाले टॉप-10 सांसदों में हंसराज हंस का नाम भी शामिल था. इस बार BJP ने हंसराज हंस को पंजाब के फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया है.