Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2464981
photoDetails0hindi

Haryana Election Result 2024: हरियाणा चुनाव में इन दिग्गजों को करना पड़ा हार का सामना, देखें लिस्ट

Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले साबित हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं का हार का सामना करना पड़ा रहा है. आइए आपके ऐसे नेताओं के बारे में बताते हैं, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा. 

Dushyant Chautala

1/5
Dushyant Chautala

Dushyant Chautala: जींद जिले की उचाना कलां विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंच चौटाला ने जीत दर्ज की थी. जेजेपी से दुष्यंच चौटाला ने बीजेपी की प्रेमलता सिंह को 92,504 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी. बीजेपी से प्रेमलता सिंह 45,054 वोट मिले थे. इस बार भी जेजेपी से दुष्यंच चौटाला 7950 ही मिले. उचाना कलां से बीजेपी से देवेन्द्र चतर भुज अत्रि ने जीत हासिल की. 

 

JP Dalal

2/5
JP Dalal

JP Dalal: भिवानी जिले की लोहरू विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी ने पहली बार इस सीट के जीत हासिल की थी. 2019 में जय प्रकाश दलाल ने पहली बार बीजेपी को इस सीट से 61,365 वोट पाकर से जीत दिलवाई थी. इस बार कांग्रसे के राजबीर सिंह फरतिया ने 81336 वोट हासिल कर जेपी दलाल को हराया. जेपी दलाल को 80544 वोट मिले. 

 

Brijendra Singh

3/5
Brijendra Singh

Brijendra Singh: जींद जिले की उचाना कलां सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता बृजेंद्र सिंह को बीजेपी के देवेन्द्र चतर भुज अत्रि ने हराया. बृजेंद्र सिंह सिर्फ 32 वोटों के मार्जन से हारें. बृजेंद्र सिंह को 48936 वोट मिले तो देवेन्द्र चतर भुज अत्रि को 48968 वोट मिले. 

 

Ranjit Chautala

4/5
Ranjit Chautala

Ranjit Chautala: सिरसा जिले के रानिया निर्वाचन क्षेत्र में रणजीत सिंह चौटाला, जो कि चौटाला परिवार के एक अलग सदस्य हैं, निर्दलीय के रूप में अपनी सीट बरकरार रखने के लिए लड़ रहे हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के सबसे छोटे भाई रणजीत ने 2019 का चुनाव निर्दलीय जीतने और बाद में भाजपा के साथ गठबंधन करने के बाद भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया. लेकिन रणजीत ने फिर से निर्दलीय लड़न का फैसला किया, लेकिन उन्हें इनेलो के अर्जुन चौटाला से हार का सामना करना पड़ा. रणजीत को 36401 वोट हासिल हुए वहीं अर्जुन ने 43914 वोटों से जीत दर्ज की. 

 

OP Dhankhar

5/5
OP Dhankhar

OP Dhankhar: बीजेपी के वरिष्ट नेता ओपी धनखड़ को इस बार चुनाव में झज्जर जिले की बादली विधानसभा से हार का सामना करना पड़ा. बादली से कांग्रेस के कुलदीप वत्स ने ओमप्रकाश धनखड़ को 16820 वोटों से हराकर दीर्ज की. कुलदीप वत्स को 68160 वोट मिले तो वहीं ओपी धनखड़ को 51340 वोट मिले. बता दें कि कुलदीप वत्स ने दूसरी बार ओपी धनखड़ को हराकर जीत हासिल की.