Haryana Lok Sabha Election: हरियाणा के इन दिग्गज नेताओं ने भरा नामांकन, जानें किसे मिला किसका साथ

Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में सोमवार 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 6 मई तक चलेगी. प्रत्याशी प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं. जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को की जाएगी. इसके अलावा 9 मई को दोपहर 3 बजे तक तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. आइए बताते हैं कि आज हरियाणा में किस-किस ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

रेनू अकर्णिया Wed, 01 May 2024-7:41 pm,
1/5

Hisar Ranjit Chautala: डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया है. हिसार लोकसभा क्षेत्र के लिए आज दो नामांकन पत्र दाखिल हुए है. बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला और उनके कवरिंग उम्मीदवार के रूप में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने लघु सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 

 

2/5

Sisra Selja Kumari: सिरसा लोकसभा से कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने नामांकन में पूरा दमखम दिखाया. नामांकन के बाद कुमारी शैलजा के सिरसा लोकसभा में तमाम कार्यक्रम जारी है.

 

3/5

Faridabad Nalin Hooda: फरीदाबाद से जेजेपी प्रत्याशी नलिन हुड्डा का नॉमिनेशन करवाने के लिए JJP पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विशेष रूप से फरीदाबाद पहुंचे. 

 

4/5

Kurukshetra Abhay Chautala: कुरूक्षेत्र लोकसभा से इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने गुरुद्वारा छठी पाठशाही व श्री गुरु ब्रह्मानंद आश्रम में माथा टेका.

 

5/5

Gurugram Fazilpuria: गुरुग्राम से जेजेपी उम्मीदवार राहुल यादव फाजिलपुरिया ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला मौजूद रहे. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link