Haryana Lok Sabha Election Winners List: हरियाणा में कहां से कौन जीता, जानें किसने 2 लाख से ज्यादा वोटों से किसे हराया

Haryana Lok Sabha Election Result 2024 Winners List: हरियाणा लोकसभा चुनाव में इस साल कांटे की टक्कर को देखने को मिली. हरियाणा इस बार 50-50 का मुकाबला देखने को मिला. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 5 कांग्रेस और 5 बीजेपी की खाते में आई. आइए आपको बताते हैं कि किन उम्मीदवारों ने 2 साल से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की.

रेनू अकर्णिया Tue, 04 Jun 2024-11:02 pm,
1/5

Haryana Lok Sabha Election Winners List: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 5 कांग्रेस और 5 बीजेपी की खाते में आई. हरियाणा में सिरसा, रोहतक, हिसार, सोनीपत और अंबाला पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. वहीं करनाल, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम और भिवानी-महेंद्रगढ़ पर बीजेपी ने जीत हासिल की. 

2/5

Haryana Lok Sabha Election Winners: आपको बताते हैं कि किन उम्मीदवारों ने 2 साल से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की.  

3/5

Karnal Lok Sabha Election Winner: करनाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल ने कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को 232967 वोटों से हराया. मनोहर लाल को 737090 वोट तो वहीं दिव्यांशु को 504123 वोट मिले. 

4/5

Rohtak Lok Sabha Election Winner: रोहतक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हु्ड्डा ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद कुमार शर्मा को 345298 वोटों से हराया. दीपेंद्र हु्ड्डा को 783578 वोट तो वहीं अरविंद शर्मा को 438280 वोट मिले.   

5/5

Sirsa Lok Sabha Election Winner: सिरसा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने बीजेपी से अशोक तंवर को 268497 वोटों से हराया. कुमारी सैलजा को 733823 वोट तो वहीं अशोक तंवर को 465326 वोट मिले. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link