Delhi News: दिल्ली में मुफ्त स्कीमों को लेकर पीएम मोदी ने किया दिल्लीवासियों से वादा, कहा-स्कीमों को...
Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 हजार से करोड़ से अधिक की सौगात दिल्ली को दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों से वादा भी किया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार मौजूदा मुफ्त वाली स्कीमों को बंद नहीं करेगी.
PM Modi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 हजार से करोड़ से अधिक की सौगात दिल्ली को दी है. पीएम मोदी इस दौरान आम आदमी पार्टी पर भी जमकर बरसे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रोहिणी में आयोजित रैली में दिल्ली के राजनीतिक दलों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये दल केंद्र सरकार पर झूठा आरोप लगाते हैं कि वह काम नहीं करने देती. मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार इन्हें पैसे नहीं देती. इसका उदाहरण शीशमहल है. उन्होंने एक प्रमुख अखबार के हवाले से बताया कि सीएजी रिपोर्ट के अनुसार, शीशमहल पर खर्च किए गए पैसे का खुलासा हुआ है.
पीएम ने केजरीवाल पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश के लोग चौंक जाएंगे, जब दिल्ली के लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे थे और दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवा के लिए भटक रहे थे. तब इन लोगों का फोकस अपना शीशमहल बनवाने में था. उन्होंने बताया कि इस परियोजना का बजट भारी भरकम था, लेकिन असल में इससे तीन गुना अधिक खर्च किया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: देशविरोधी क्यों हैं अरविंद केजरीवाल, अजय माकन करेंगे खुलासा
दिल्ली भाजपा मुफ्त की स्कीमें नहीं करेगी बंद
इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों से वादा भी किया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार मौजूदा मुफ्त वाली स्कीमों को बंद नहीं करेगी. उन्होंने केजरीवाल की पार्टी की तरफ से किए जा रहे इस प्रचार को झूठा करार दिया है. केजरीवाल ने कहा था कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो पानी-बिजली जैसी स्कीमें बंद हो जाएगी.