Sheesh Mahal Row: क्या वाकई केजरीवाल ने सीएम हाउस में सोने के टॉयलेट लगवाए हैं? आज हो जाएगा 'खुलासा'
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2592144

Sheesh Mahal Row: क्या वाकई केजरीवाल ने सीएम हाउस में सोने के टॉयलेट लगवाए हैं? आज हो जाएगा 'खुलासा'

Delhi CM House: आम आदमी पार्टी के नेता मीडिया के साथ  6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास जाएंगे ताकि बीजेपी ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी सत्यता की जांच की जा सके. पार्टी का कहना है कि चुनाव में फायदे के लिए बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है. 

दिल्ली का सीएम हाउस

Aam Admi Party: दिल्ली चुनाव को  एक माह से कम समय बचा है. करीब ढाई दशक पहले दिल्ली की सत्ता से बेदखल हुई बीजेपी के पास मूल चुनावी मुद्दों में से एक है-भ्रष्टाचार का मुद्दा. ऐसे में बीजेपी 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास (जिसे वह शीशमहल के नाम से पुकारती है) के रेनोवेशन पर हुए खर्च को लेकर आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल को घेरने में जुटी है. बीजेपी का आरोप है कि शीशमहल के रेनोवेशन पर जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये खर्च किए गए. यहां तक की बीजेपी ने जनता के बीच जाकर ये तक कहा कि केजरीवाल ने अपने आवास पर सोने के टॉयलेट लगवाए हैं. इन बातों में कितनी सच्चाई है, बुधवार को इसका पता चल जाएगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेता सुबह 11 बजे मीडिया वालों के साथ सीएम आवास जाएंगे, जहां वो मीडिया को दिखाने की कोशिश करेंगे कि बीजेपी जो आरोप लगा रही है कि CM हाउस में स्विमिंग पूल, मिनिबार और सोने की टॉयलेट है, वह कहां है. आप का कहना है कि बीजेपी झूठे आरोप लगाती है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि उसके बाद पीएम आवास भी जाएंगे ताकि जनता को दिखा सकें कि वहां पर क्या-क्या है.

पार्टी का कहना है कि जिस मुख्यमंत्री आवास को केजरीवाल छोड़ चुके हैं, उस पर चर्चा होती है, लेकिन पीएम के उस राजमहल पर चर्चा क्यों नहीं होती, जहां  सैकड़ों करोड़ के कालीन और झूमर हैं. वो 8400 Crore के जहाज में उड़ते हैं, लाखों का पेन रखते हैं और सूट पहनते हैं. दरअसल दिल्ली में एक रैली के दौरान पीएम ने अरविंद केजरीवाल की ओर इशारा करते हुए कहा था कि अगर वह चाहते तो वो भी शीशमहल में रह सकते थे, लेकिन गरीबों को घर देना उनका सपना था. इसके बाद से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच सीएम हाउस को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 2021-22 की सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए.

क्या है कैग की रिपोर्ट 

 

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू ने 20 नवंबर 2024 को पद छोड़ने से ठीक एक सप्ताह पहले शीशमहल के रेनोवेशन से जुड़ी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किए थे. इसके मुताबिक केजरीवाल ने आवास के रेनोवेशन पर 33 करोड़ से ज्यादा रकम खर्च की. बीजेपी ने इसे 2022 तक की रिपोर्ट बताते हुए कहा कि इससे कहीं ज्यादा रकम खर्च की गई है. इस रिपोर्ट में पर्दे, किचन का सामान, टीवी कंसोल, ट्रेडमिल और जिम के सामान, सिल्क के कार्पेट, मार्बल स्टोन आदि पर हुआ खर्च शामिल है. 

ये भी पढ़ें: बीजेपी का सीएम शीशमहल में नहीं रहेगा, चुनाव से पहले वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: Delhi CM House Row: दिल्ली चुनाव की घोषणा होते ही मुझे घर से निकाल दिया: आतिशी 

 

 

 

Trending news