Pujari Granthi Samman Yojana: `केजरीवाल गजनी हैं`,जानें पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना पर BJP सांसद ने ऐसा क्यों कहा
दिल्ली में `पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना` की घोषणा पर भाजपा के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
Delhi Pujari Granthi Samman Yojana: दिल्ली में 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' की घोषणा पर भाजपा के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. इस कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा जब वह मस्जिद के मौलवियों को तनख्वाह दे रहे थे, उस समय याद क्यों नहीं आया.अब चुनाव सर पर है तो केजरीवाल को राम याद आए हैं.
पुजारी और ग्रंथियों की याद पहले क्यों नहीं आई?
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वे लोग 2013 से मस्जिद के इमाम और मौलवियों को तनख्वाह दे रहे हैं, तब उन्हें पुजारी और ग्रंथियों की क्यों याद नहीं आई? मंदिर के पुजारी और ग्रंथियां को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार सड़कों पर संघर्ष करती रही. इस मांग को लेकर हमने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास का घेराव भी किया था, लेकिन आज जब चुनाव सिर पर है तो उनको राम याद आ रहे हैं. उनको लगा कि अब मौलवियों से काम नहीं चलेगा, पुजारी और ग्रंथि भी चाहिए. अरविंद केजरीवाल के झूठ का घड़ा भर चुका है, सभी लोग इस बात को जानते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार इस बात की पक्षधर रही है कि मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को तनख्वाह मिलनी चाहिए. जब भी दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा, हम मान-सम्मान के साथ यह काम करेंगे.
चुनाव के लिए घोषणा करेंगे, देने वाले नहीं हैं- वीरेंद्र सचदेवा
महिला सम्मान राशि की तर्ज पर 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत और अरविंद केजरीवाल के खुद हनुमान मंदिर जाकर इसको करने पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, वह पहले बताएं कि कितनी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करते हैं? पंजाब में महिलाओं को 1,000 रुपये देने के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की, लेकिन आज तक एक बहन को पैसा नहीं मिला. दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले गुलाब फॉर्म भरवाए कि सितंबर तक एक हजार रुपये देंगे, लेकिन आज तक नहीं दिया. ऐसे में मंदिर के पुजारी भी जानते हैं कि ये सिर्फ चुनाव के लिए घोषणा करेंगे, देने वाले नहीं हैं. घोषणाओं को कैसे पूरा किया जाता है, इसको भारतीय जनता पार्टी ने अन्य राज्यों में करके दिखाया है, अब दिल्ली में भी करके दिखाएगी.
बीजेपी सांसद ने अरविंद केजरीवाल को बताया गजनी
वहीं भारतीय जनता पार्टी से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अरविंद केजरीवाल को गजनी बताया और कहा कि वह घोषणा करके भूल जाते हैं. सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मेरा अरविंद केजरीवाल से एक बुनियादी सवाल है कि अगर वो इतने आश्वस्त हैं कि दिल्ली में उन्होंने कोई डेवलपमेंट का काम किया है तो वह अपने 10 साल के कामों का श्वेत पत्र जारी करें, जिससे जनता को पता चले कि उन्होंने कितना काम किया है. मेरा दावा है अगर वह श्वेत पत्र आएगा तो केजरीवाल को शर्म आएगी, क्योंकि दिल्ली में डेवलपमेंट का एक भी काम नहीं हुआ है. एक अस्पताल, कॉलेज या फ्लाईओवर नहीं बना है. कोई सड़क तक नहीं बनी, गड्ढे तक नहीं भरे गए. दिल्ली की हवा प्रदूषित हो गई, यमुना पहले से ज्यादा प्रदूषित हो गई.
अरविंद केजरीवाल के गुरुद्वारे के ग्रंथि और मंदिर के पुजारी को हर महीने 18 हजार रुपये देने की घोषणा पर भाजपा सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कोई भी घोषणा कर सकते हैं क्योंकि उनको घोषणा को पूरा नहीं करना है. उन्होंने सवाल किया कि क्या अरविंद केजरीवाल ने कोई प्रोजेक्शन बनाया है कि दिल्ली का टोटल रेवेन्यू कितना आएगा और उसमें से कितना डेवलपमेंट में खर्च होगा. अगर वह ऐसे ही फ्री बांट रहे हैं तो दिल्ली में डेवलपमेंट कैसे करेंगे? उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल गजनी है क्योंकि गजनी घोषणा करके भूल जाता है. जब उनको पीछे से थप्पड़ मारो तब याद आता है.