Rohtak Lok Sabha Election Result 2024: रोहतक लोकसभा सीट पर मंगलवार को वोट काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा बड़े मार्जन से आगे चल रहे हैं. शाम 5 बजे तक दीपेंद्र हुड्डा को 718722 वोट मिल चुके हैं. वह अपने प्रतिद्वंदी और बीजेपी प्रत्याशी अरविंद कुमार शर्मा से 321015 वोटों से आगे चल रहे हैं. अरविंद कुमार शर्मा को अब तक 397707 वोट मिले, जबकि जजपा प्रत्याशी रविंद्र को  को 5503 वोट मिले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहतक लोकसभा सीट के अंतर्गत तीन जिलों-रोहतक, झज्जर और रेवाड़ी के नौ विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इस सीट पर 1952 से लेकर 2019 तक कांग्रेस और हुड्डा परिवार का दबदबा रहा है. इस बार इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा से है. दीपेंद्र इस सीट से सांसद बनने वाले हुड्डा परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं. दीपेंद्र के दादा रणबीर सिंह हुड्डा रोहतक सीट से पहले सांसद बने थे. वे लगातार दो चुनाव जीते. इसके बाद मौजूदा कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र के पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा 1991, 1996 और 2004 का चुनाव जीतने में कामयाब रहे. दीपेंद्र 2005 के उपचुनाव समेत 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: Sirsa Lok Sabha Chunav Result: सिरसा में कुमारी सैलजा का चलेगा सिक्का या 'दलबदलू' अशोक तंवर जीतेंगे चुनाव?


पिछले चुनाव में आई थी बीजेपी के खाते में पहली जीत 
कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अरविंद शर्मा को बीजेपी ने 2019 के चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था. अरविंद शर्मा की बदौलत बीजेपी पहली बार रोहतक सीट पर कब्जा जमा पाई थी. इससे पहले अरविंद शर्मा 2004 और 2009 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट लेकर लोकसभा पहुंच चुके थे.


2019 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा को 573,845 (47.01%) मत, जबकि उनके निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा को 5,66,342 (46.40%) वोट मिले थे.