Trending Photos
Delhi Election 2025: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने नई दिल्ली के विकासपुरी इलाके का दौरा किया और 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय लोगों से वहां की स्वच्छता की स्थिति के बारे में बात की. उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से यह विकासपुरी के लोगों को परेशान कर रहा है.
केजरीवाल सरकार शीशमहल में रहने के अलावा कुछ नहीं कर रही
मालीवाल ने निवासियों से इलाके को खुद साफ करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार अपने शीशमहल में रहने के अलावा कुछ नहीं कर रही है. मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली में बुनियादी ढांचे और बुनियादी सुविधाओं को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में आप के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि उन्हें दिल्ली को सूडान जैसा बनाने की जरूरत नहीं है. अपने हमले को तेज करते हुए मालीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी कभी भी इतनी खराब स्थिति में नहीं रही, उन्होंने कहा कि सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, हर जगह कूड़े के ढेर हैं और दिल्ली में लोगों को अपने घरों में दूषित पानी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: रिटायर्ड IAS की मौत के बाद प्रॉपर्टी पर 3 महिलाओं ने ठोका दावा, टेलर ने बेच दी जमीन
दिल्ली की हालत पहले कभी नहीं रही इतनी खराब
मालीवाल ने कहा कि दिल्ली की हालत पहले कभी इतनी खराब नहीं रही. सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, हर जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और लोगों के घरों में दूषित पानी आ रहा है. द्वारका की कॉलोनियों और भलस्वा की झुग्गियों में गंदा नल का पानी आ रहा है. पानी इतना दूषित है कि अगर कोई इसे छू भी ले तो बीमार पड़ सकता है. पानी मुफ्त है लेकिन लोगों को हर दिन बाहर से साफ पानी खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं. 'शीश महल' में करोड़ों की जलापूर्ति व्यवस्था है लेकिन जब लोगों की बात आती है तो आप उन्हें दूषित और जहरीला पानी देते हैं. मैं उनसे कहती हूं, ' दिल्ली को दिल्ली रहने दो , जरा अफ्रीका का सूडान बनाने की जरूरत नहीं है. दिल्ली में चुनावी जंग तेज हो गई है. दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP, BJP और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 फ़रवरी को होगी.