LPG Gas Cylinder खरीदना हुआ महंगा, आपके शहर में अब इतना करना होगा खर्च
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1509791

LPG Gas Cylinder खरीदना हुआ महंगा, आपके शहर में अब इतना करना होगा खर्च

Gas cylinder Price in Delhi: पिछले 9 महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये का इजाफा हो चुका है. आखिरी बार 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में बदलाव 6 जुलाई 2022 को किया गया था.

LPG Gas Cylinder खरीदना हुआ महंगा, आपके शहर में अब इतना करना होगा खर्च

LPG Price Latest: नए साल के पहले दिन सरकार ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया. 1 जनवरी 2023 से गैस सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है. अब एक सिलेंडर खरीदने के लिए आपको पहले से 25 रुपये ज्यादा का भुगतान करना पड़ेगा. 

आज से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों के लिए राहत की खबर ये है कि अभी सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. यानी इस महीने घरेलू सिलेंडर के लिए आपको पहले जितने ही रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

अब दिल्ली में आपको कमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये का मिलेगा. वहीं मुंबई में इसके लिए 1721 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. 

फिलहाल घरेलू सिलेंडर की कीमत इतनी 

दिल्ली में एक घरेलू सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है. इसके अलावा मुंबई में यह 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, जबकि चेन्नई में 1068.5 रुपये का मिल रहा है. बता दें पिछले 9 महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये का इजाफा हो चुका है.

आखिरी बार 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में बदलाव 6 जुलाई 2022 को किया गया था. मार्च के महीने में 50 रुपये, मई में दो बार में 50 और 3.50 रुपये और फिर जुलाई में एक बार फिर 50 रुपये बढ़ाए गए थे.