Sports News: वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और पैरा तीरंदाज शीतल देवी (Sheetal Devi) समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है. वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी देश की सबसे सफल जोड़ी  को प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा. इन खिलाड़ियों के साथ ही ललित कुमार साहित 5 खेलों के अलग-अलग कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लिस्ट में अकेले क्रिकेटर हैं शमी 
भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 में अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने जाने वाले एकमात्र खिलाड़ी है. आपको बता दे कि अर्जुन अवॉर्ड खेल जगत में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिलता है और यह खेल जगत में दिया जाने वाला  दूसरा सर्वोच्च सम्मान है. शमी ने इस साल खेले गए वर्ल्ड कप में  शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे.


ये भी पढ़ें: IPL 2024: मेरठ के इस Uncapped खिलाड़ी ने ऑक्शन में लूटी महफिल, धोनी के साथ खेलता दिखेगा ये धुआंधार बल्लेबाज


जनवरी में दिया जाएगा अवॉर्ड 


सभी खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार जनवरी के महीने में दिया जाएगा. राष्ट्रपति इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे.  खेल पुरस्कार को देने के लिए  9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा. खेल मंत्रालय के  मुताबिक देश के 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.  वहीं अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों का चयन उनके साल के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है. वहीं मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किसी भी खिलाड़ी के द्वारा पिछले 4 साल में खेल जगत में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी दिया जाता है. खेल मंत्रालय के मुताबिक, इन सभी खिलाड़ियों को ऑनलाइन आवेदन के द्वारा आमंत्रित किए गए थे. खिलाड़ियों/कोच/संस्थाओं को एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम आने की अनुमति दी गई थी. इस वर्ष इन पुरस्कारों के लिए बड़ी सख्या में आवेदन हुए थे. वहीं इस समिति में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, प्रतिष्ठित खिलाड़ी, खेल पत्रकार और खेल प्रशासकों का अनुभव रखने वाले व्यक्ति भी शामिल होते हैं.