Manish Sisodia on Ek Bharat Shrestha Bharat: दिल्ली आबकारी मामले में करीब 17 महीने जेल में रहे मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए एक बड़ी बात कह दी. उन्होंने दावा किया कि सीएम अगले 5-7 दिनों में जेल से बाहर आ जाएंगे. Zee News के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' सम्मेलन में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को प्यार करती है और उन्हें चुना है. बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले, मुख्यमंत्री तो अरविंद  केजरीवाल ही रहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया के स्वभाव में आक्रामकता दिख रही है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि गुस्सा तो है पर उनका भगवान पर बहुत भरोसा है. कई बार भगवान जो करते हैं, वो हमें खराब लग रहा होता है. सिसोदिया ने अपने जेल में जाने को ईश्वर की मर्जी बताया.


पढ़ें: मैं मोदी-मोदी करता रहा, ठोकर मैंने खाई, Rocky Mittal का गाने वाला प्रायश्चित


क्या बिना कुछ हुए उन्हें जेल में डाला गया, इस सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा, अभी तो केस का ट्रायल तक शुरू नहीं हुआ है. उन्हें पूरे विश्वास है कि वह एक दिन बाइज्जत बरी होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने करीब 150 आप नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराए. इनमें से करीब 50 केस में निचली अदालत नेताओं को बेवजह परेशान करने पर पुलिस और एजेंसी को फटकार लगा चुकी है और आबकारी मामले में भी यही होगा. वह जेल गए क्योंकि वह संविधान विरोधी ताकतों से लड़ रहे हैं. ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़ रहा हूं जो नहीं चाहती हैं कि स्कूलों के लिए काम हो. उन्होंने कहा कि उनकी यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. 


केजरीवाल के सीएम कुर्सी नहीं छोड़ने के सवाल पर बोले 


सीएम जेल में हैं, कैबिनेट बैठक हो नहीं रही हैं तो मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन जाते, क्या केजरीवाल को उन पर भरोसा नहीं है या फिर झारखंड के चंपई सोरेन वाले मामले से उन्हें सीख मिल गई है, इस सवाल पर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सामान्य राजनीति की समझ रखने वाले लोग ये समझ नहीं पाते कि आम आदमी पार्टी के नेताओं में आखिर प्रतिस्पर्धा का भाव क्यों नहीं है. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं आए हैं. अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने चुना है और वह ही मुख्यमंत्री रहेंगे.


पढ़ें: Delhi: LG के इस फैसले से 22 हजार परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट


कोर्ट पर जताया भरोसा 


सीएम का मामला अभी कोर्ट में है और अगर उन्हें जमानत नहीं मिलती है तो अगले विधानसभा चुनाव में क्या मनीष सिसोदिया सीएम का चेहरा होंगे, इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायलय पर पूरा भरोसा है. केजरीवाल अगले कुछ दिनों में जेल से बाहर होंगे और इस सवाल का तब कोई मतलब नहीं रह जाएगा.


बीजेपी ने झूठे केसों में उलझाया 


17 महीने जेल में रहने की वजह से वह कौन सा काम नहीं कर पाए, इस पर सिसोदिया ने कहा कि अभी आतिशी बतौर शिक्षा मंत्री बहुत अच्छा काम कर रही है, लेकिन झूठे केसों की वजह से वह कानूनी लड़ाई में भी उलझी हैं. अगर वह जेल से बाहर होते तो शिक्षा के क्षेत्र में दोनों दोगुनी ताकत से काम करते.