देशभर में बीजेपी के प्रचार करने वाले और अपने गानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करने वाले हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल का फाइनली मोहभंग हो गया. हरियाणा भाजपा के पूर्व पब्लिसिटी एडवाइजर रॉकी मित्तल ने सोमवार को कैथल में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस ज्वाइन कर ली.
Trending Photos
Kaithal News: देशभर में बीजेपी के प्रचार करने वाले और अपने गानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करने वाले हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल का फाइनली मोहभंग हो गया. हरियाणा भाजपा के पूर्व पब्लिसिटी एडवाइजर रॉकी मित्तल ने सोमवार को कैथल में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस ज्वाइन कर ली. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने रॉकी मित्तल को पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण कराई. इस दौरान मंच पर रॉकी मित्तल ने गाने के माध्यम से पिछले 14 साल से कांग्रेस को कोसने के लिए राहुल गांधी से माफी मांगी. साथ ही हरियाणा की तस्वीर बदलने के लिए रणदीप सुरजेवाला का साथ देने की लोगों से अपील की.
सुरजेवाला ने एक्स पर रॉकी मित्तल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-प्रायश्चित के बोल जुबां से नहीं, दिल से निकलते हैं और जब सद्बुद्धि का समय लंबा हो जाता है तो फिर पाश्चताप का सुर स्वर्गिक आनंद देता है. भाई रॉकी मित्तल 14 साल तक भाजपा के कुचक्र में फंसकर जिस राहुल गांधी के खिलाफ सियासत करते रहे, उन्हीं से माफी का रॉकी का सुरीला अंदाज आपको लाजवाब कर देगा.
गलती पर किया प्रायश्चित
वीडियो में अफसोस जाहिर करते हुए सिंगर ने कहा कि 14 साल तक उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ गीत गाए, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा. कोई केस दर्ज नहीं कराया, तब जाकर लगा कि मैं गलत हूं. मित्तल ने कहा कि जिस बीजेपी के लिए उन्होंने पूरे देश में घूमकर 200 गीत गाए, उसने उन्हें जेल में डलवा दिया. मंच पर उन्होंने ' अंधा था अंधभक्ति में ठोकर मैंने खाई, मुझे माफ करना राहुल मेरे भाई' गाना गाकर अपनी भूल का प्रायश्चित किया.
बीजेपी की नीयत दंगे कराना
इस दौरान रॉकी मित्तल ने कहा, भाजपा को उन्हें बेहतर कोई नहीं समझ सकता. बीजेपी की नीति व नियत सिर्फ जातियों को लड़वाना और दंगे करवाना है. मैं मोदी मोदी करता रहा, लेकिन असल में मुझे आज होश आया. रॉकी ने कहा, रणदीप सुरजेवाला का जब समय था तब गुंडों की हिम्मत नहीं होती थी कि वो व्यापारियों से फिरौती मांग सके, लेकिन बीजेपी सरकार में व्यापारी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है. लीलाराम पर तंज कसते हुए सिंगर ने कहा कि कैथल की जनता का दुर्भाग्य है कि उसने एक ऐसे व्यक्ति को कैथल का विधायक बना दिया, जिसकी चलती नहीं.
पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हरा पाएगी BJP? क्या कहती है योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी?
पीएम को दिया था 15 दिन का वक्त
इससे पहले बीजेपी से नाराज चल रहे रॉकी मित्तल 2 अगस्त को यमुनानगर पहुंचे थे. उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का संकेत देते हुए पीएम को 15 दिन का वक्त दिया था. मित्तल ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखी है. अगर वे इसका जवाब नहीं देते हैं तो वह कांग्रेस का दामन थाम लेंगे.