Vice President Election 2022 : जगदीप धनखड़ से मुकाबला करने के लिए विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी है.
नई दिल्ली : एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को यह घोषणा की.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने संयुक्त उम्मीदवार के चयन को लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई थी. शरद पवार के आवास पर हुई बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, राजद, समाजवादी पार्टी सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. अब चुनाव में जगदीप और मार्गरेट में सीधा मुकाबला होगा.
कर्नाटक की रहने वाली मार्गरेट अल्वा गोवा की राज्यपाल रह चुकी हैं. मार्गरेट का जन्म 14 अप्रैल को 1942 को मेंगलोर में हुआ था. कांग्रेस ने उन्हें 1975 में पार्टी का महासचिव भी बनाया था. अल्वा कुल चार बार राज्यसभा की सदस्य रहीं. 1999 में वे लोकसभा की सदस्य चुनी गईं. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोटिंग होगी.
WATCH LIVE TV