MCD के रिटायर्ड असिस्टेंट इंजीनियर की घर में घुसकर हत्या, लूटपाट की आशंका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1582072

MCD के रिटायर्ड असिस्टेंट इंजीनियर की घर में घुसकर हत्या, लूटपाट की आशंका

दक्षिण जिले के सैनिक फार्म इलाके की फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में 75 वर्षीय सीनियर सिटीजन की हत्या कर दी गई. बुधवार सुबह घटना का पता चलने के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हत्या को अंजाम देर रात दिया गया.

MCD के रिटायर्ड असिस्टेंट इंजीनियर की घर में घुसकर हत्या, लूटपाट की आशंका

नई दिल्ली: दक्षिण जिले के सैनिक फार्म इलाके की फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में 75 वर्षीय सीनियर सिटीजन की हत्या कर दी गई. बुधवार सुबह घटना का पता चलने के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हत्या को अंजाम देर रात दिया गया. इस बारे में तब पता चला कि सुबह जब नौकरानी घर पर काम करने के लिए आई.

पुलिस के अनुसार सुबह 9:30 बजे सूचना मिली थी कि फ्रीडम फाइटर कॉलोनी की A1 ब्लॉक में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग भारद्वाज घर में मृत पड़े हुए हैं. पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि सीनियर सिटीजन घर का सामान बिखरा हुआ है. शुरुआती जांच में लूटपाट के लिए बुजुर्ग की हत्या की  आशंका जताई गई है.

पड़ोसियों ने बताया कि एमसीडी में असिस्टेंट इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त सतीश भारद्वाज अकेले घर में रहते थे. उनकी पत्नी की 15 साल पहले ही मौत हो गई थी. उनके दो बेटे हैं आर्मी में ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. एक बेटा यूएस में और एक मध्यप्रदेश में रहता है. वहीं बेटी गाजियाबाद के वैशाली में रहती है. सतीश भारद्वाज का किसी से कोई झगड़ा भी नहीं था.

इनपुट : मुकेश सिंह