Haryana News: रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि का मामला राजनीतिक रूप लेने लगा है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी से हाथ से पांच सीट छीनने के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हो गए हैं. पार्टी युवाओं से जुड़े मुद्दों को आगामी विधानसभा चुनाव में भुनाने में लगी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार ने फीस वृद्धि के फैसले को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने X पोस्ट में लिखा है- MDU में 4 से 5 गुना फीस वृद्धि का फैसला तुरंत वापस ले सरकार. हरियाणा में मिली करारी हार से बौखलाई BJP सरकार अब नौजवानों से हार का बदला निकाल रही है. प्रदेश के छात्रों और बेरोजगार युवाओं में बीजेपी सरकार के प्रति भयंकर रोष है. दीपेंद्र ने कहा कि चुनाव के इन नतीजों को हरियाणा की बीजेपी सरकार स्वीकार नहीं कर पाई है. अब तक प्रतिशोध की आग में जल रही सरकार गरीब परिवारों के होनहार बच्चों का उच्च शिक्षा का सपना चूर-चूर कर रही है.



बीजेपी सरकार को जमकर लताड़ा
दीपेंद्र के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने बीजेपी सरकार को जमकर लताड़ा. पेशे से टीचर ने लिखा-ये सरकार युवाओं के सख्त खिलाफ है. इसने CET के नाम लेकर बच्चों के साथ धोखा किया और अब फीस बढ़ाकर चुनाव  में हार का बदला ले रही है. तानाशाह सरकार. एक ने लिखा-MDU का वाइस चांसलर अपनी शक्तियों का गलत उपयोग कर रहा है. विद्यार्थियों का शांतिपूर्वक विरोध करने और अपनी बात रखने के सभी अधिकार धीरे-धीरे पर MDU प्रशासन दबा रहा है. शिक्षा संस्थान में फीस बढ़ाकर गरीबों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है.


वहीं एक ने लिखा-एक ही विकल्प: बदलाव. वहीं एक यूजर ने लिखा-3 महीने की मेहमान है ये सरकार. कर लेने दो मनमानी.




नाम के सोशल मीडिया यूजर विक्रम बरार ने लिखा-बीजेपी सरकार का घमंड आज भी दिख रहा है, लेकिन कोई बात नहीं 3 महीने बाद ऐसा काम करेंगे कि ये विधानसभा में दिखेंगे भी नहीं.