Jhajjar News: बहादुरगढ़ में पिस्तौल के नोक पर मोटरसाइकिल लूट का एक मामला सामने आया है.  जहां चार नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. जाते-जाते बदमाशों ने पीड़ित को कहा कि चार-पांच दिन बाद मोटरसाइकिल बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर मिलेगी. इस वारदात को अंजाम नेशनल हाइवे नंबर 9 पर एक्वालाइट फैक्ट्री के पास दिया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवक से छीने पैसे 
बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरी का काम करने वाला पंकज नाम का शख्स ठेकेदार की मोटरसाइकिल लेकर अपने किसी दोस्त को लेने बहादुरगढ़ शहर की तरफ जा रहा था. इस दौरान रास्ते में चार नकाबपोश बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर मोटरसाइकिल छीन ली और पीड़ीत के साथ मार-पीट भी किया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जाते- जाते बदमाश ने युवक की जेब से 1500 रुपये भी निकाल लिया. इतना ही नहीं जाते समय बदमाशों ने पीड़ित से कहा कि तुम्हारी मोटरसाइकिल चार-पांच दिन बाद बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर मिल जाएगी.  उसने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. 


ये भी पढे़ं- कैसे गई 6 लोगों की जान! बचने वालों ने बताई खौफनाक मंजर की दास्ता


बदमाशों का अब तक पता नहीं चल पाया है
पुलिस इंस्पेक्टर महेश कुमार का कहना है कि लूट के वारदात की सूचना मिलते ही उन्होंने शहर भर में नाकेबंदी करवा दी थी, लेकिन अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि, पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि वे जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाने में कामयाब होंगे और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेंगे.  ऐसे मे अब देखना होगा कि अज्ञात बदमाशों तक पुलिस कब तक पहुंच पाती है.


Input- Sumit Tharan