Nuh Mission Indradhanush: नूंह उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने आज सालाहेड़ी गांव से मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. मिशन इंद्रधनुष के तहत 11 से 16 सितंबर तक यहां 5 साल तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीसी ने बताया मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. पिछले महीने भी मिशन इंद्रधनुष का पहला चरण चला था. मिशन इंद्रधनुष का ये दूसरा चरण है जो कि 11 से 16 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ और गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य है.


ये भी पढ़ें: Haryana: CM के "चांद पर भेज देंगे" वाले बयान पर भूपेंद्र हुड्डा ने मीडिया को दी सलाह, उनसे सवाल न पूछें


बता दें कि जिले में 0-2 साल के 12 हजार बच्चे, 2 से 5 साल के 11,895 बच्चें और 2500 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. मिशन इंद्रधनुष के 
3.0 चरण में 1108 टीकाकरण लगाएं जाएंगे. इस बार जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलावासियों, धर्म गुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओ और जिला नूंह में कार्यरत सभी एनजीओ से पूर्ण सहयोग का आह्वान किया है, जिससे कि कोई भी बच्चा या गर्भवति महिला टीकाकरण से वंचित न रह पाए.


बता दें कि मिशन इंद्रधनुष 3.0 को 2021 में लॉन्च किया गया था. इसका उद्देश्य कोविड-19 के दौरान सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (Universal Immunisation Programme- UIP) के तहत उपलब्ध सभी टीकों के साथ आबादी के उस हिस्से तक पहुंचना है, जहां टीकों के वितरण का अभाव है. जिससे कि सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा सके, साथ ही टीकाकरण कवरेज कार्यक्रम में तीव्रता लाई जा सके. इसी कड़ी में बता दें कि हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने वर्चुअल माध्यम से सघन मिशन इंद्रधनुष (IMI) 4.0 लॉन्च किया है.


Input: Anil Mohania