Kurukshetra News: सांसद नायब सैनी और विधायक सुभाष सुधा ने सनातन मंदिर में स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सासंद नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों आवाहन किया है कि 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक पूरे देश के धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है
Kurukshetra: 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक भाजपा पार्टी द्वारा पूरे देशभर सभी धार्मिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के शुरुआती दिनों से ही कई बड़े-बड़े दिग्गज नेता मंदिरों में झाडू और साफ सफाई भी करते हुए दिखाई दिए. वहीं आज इस कड़ी में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी व थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने न्यू कॉलोनी थानेसर स्थित सनातन मंदिर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया. सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर सफाई करके लोगों से धार्मिक स्थलों की सफाई करने का आवाहन किया.
22 जनवरी को जलाएं कम से कम 5 दिए
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सासंद नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों आवाहन किया है कि 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक पूरे देश के धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और नायब सैनी ने कहा कि 500 साल बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है और 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, जिसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. दिन पर दिन जैसे ही तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे तैयारियां भी काफी तेज हो गई है.
वहीं नायब सैनी ने कहा कि, 22 जनवरी को दोबारा से दिवाली मनाई जाएगी. इसलिए दिवाली के मौके पर सभी लोग अपने घरों व धार्मिक स्थलों की भी सफाई करें और धार्मिक स्थलों पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाए और सभी 22 जनवरी को दिवाली के शुभ मौके पर इस दिन कम से कम पांच दिए जरूर जलाएं.
Input: Darshan Kait