Delhi News: मुकुंदपुर में BJP-AAP में छिड़ा सीमा विवाद खत्म, वार्ड नंबर 9 को मिला निगम स्कूल
बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और आप के बीच चल रहा सीमा विवाद आखिरकार खत्म हो गया. वार्ड 8 और वार्ड 9 के पार्षदों के बीच शुरू हुए विवाद के चलते निगम का एक स्कूल नहीं खुल पा रहा है, लेकिन अब स्कूल का परिसीमन हो गया है.
Delhi News: बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और आप के बीच चल रहा सीमा विवाद आखिरकार खत्म हो गया. वार्ड 8 और वार्ड 9 के पार्षदों के बीच शुरू हुए विवाद के चलते निगम का एक स्कूल नहीं खुल पा रहा है, लेकिन अब स्कूल का परिसीमन हो गया है. आज डीसी के आदेश के बाद स्कूल वार्ड नंबर 9 से पार्षद रूबी रावत के अधीन आ गया है. इसके बाद स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी है. जल्द अब उन्हें अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूरदराज नही जाना पड़ेगा. अब ज्यादातर बच्चे घर के नजदीकी स्कूल में पढ़ सकेंगे.
पढ़ें खबर: Voter ID: 9 अक्टूबर तक बनवाएं वोटर आईडी, गिफ्ट में मिलेंगे लैपटॉप और स्मार्टफोन
निगम पार्षद रूबी रावत का दावा है कि एक सप्ताह में बच्चों के लिए स्कूल शुरू कर दिया जाएगा. जनता विहार स्थित 33 एकड़ जमीन पर 11 प्रोजेक्ट बनाए जाने थे जिनमें से एक प्रोजेक्ट नगर निगम का स्कूल था. मुकुंदपुर में स्कूल कई वर्षों से बनकर तैयार था, लेकिन दो पार्षदों के सीमा विवाद के चलते इस स्कूल को बच्चों की शिक्षा के लिए खोला नहीं जा सका था.
बीजेपी पार्षद ने किया था शिलान्यास
दरअसल इस स्कूल का शिलान्यास करीब 9 साल पहले बीजेपी से निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौड़ ने किया था, लेकिन सता बदली और निगम पार्षद भी बदल गए. कई वर्षों के बाद यह स्कूल बनकर तैयार हुआ. करीब 1 साल पहले सांसद मनोज तिवारी ने लोकार्पण भी किया, लेकिन इसके बावजूद स्कूल को शुरू नहीं किया जा सका. इसकी वजह थी कि स्कूल तैयार होने मे लंबा समय लगा और उचित मरम्मत कार्य के अभाव में खस्ताहाल होने लगा.
वार्ड नंबर 8 से मौजूदा बीजेपी पार्षद गुलाब सिंह राठौर और वार्ड नंबर 9 से आम आदमी पार्टी की पार्षद रूबी यादव के बीच सीमा विवाद के चलते इस स्कूल को बच्चों के लिए नहीं खोला गया था, लेकिन आज इस स्कूल का परिसीमन हो गया. इस स्कूल में उन निगम स्कूल के बच्चों को ट्रांसफर किया जाएगा, जहां बच्चों की संख्या ज्यादा है और जिसकी वजह से उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कत आ रही है. आज इस स्कूल का उद्घाटन करने के लिए नेता सदन मुकेश गोयल, महापौर शैली ओबेरॉय, डीसी व नगर निगम के उच्च अधिकारी पहुंचे.
इनपुट: नसीम अहमद